अररिया। पांच माह से मानदेय से वंचित नियोजित शिक्षकों ने बुधवार को बिहार पंचायत- नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले बुधवार को समाहरणालय पर प्रदर्शन कर अनशन पर बैठे। इसके उपरांत एक शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी को मांगों का ज्ञापन सौंपा। शिष्टमंडल ने कहा कि उनलोगों को पांच माह से मानदेय नहीं मिला है। सरकारी आश्वासन के बावजूद वेतनमान की घोषणा नहीं की गई है। जाहिर हो रहा है कि नियोजित शिक्षकों के प्रति सरकार की नीयत व नीति साफ नहीं है।
संघ के जिला अध्यक्ष प्रशांत कुमार, जिला सचिव माजउद्दीन, मजहर आलम, मगफूर आलम ने बताया कि मुस्लिम समुदाय के महान पर्व ईद के मौके पर भी मानदेय का भुगतान नहीं करने से इस समुदाय के शिक्षकों को काफी कठिनाईयों को सामना करना पड़ रहा है। केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकार को पूर्व में ही राशि उपलब्ध करा दी गई थी। वहीं दूसरी ओर संघ से हुए समझौते में सरकार द्वारा वेतनमान के संबंध में लिखित आश्वासन दिया था, लेकिन अबतक इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की गई है। ईद पर्व से पूर्व मानदेय का भुगतान तथा राज्यकर्मी का दर्जा व वेतनमान नहीं मिला तो उग्र आंदोलन शुरू किया जाएगा। मौके पर गंगा प्रसाद मुखिया, इमरान आलम, अजीज, जितेन्द्र मंडल, अशोक पासवान, इस्माईल, शकील अहमद, अर्चना कुमारी, नवीन कुमार, मधू कुमारी, अजय कुमार, रौशन कुमार आदि उपस्थित थे।
सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details