बिहार के उच्च माध्यमिक, माध्यमिक स्कूलों में 5405 पदों पर होगी बहाली
पटना। हिन्दुस्तान ब्यूरो राज्य कैबिनेट की बुधवार को हुई बैठक में सूबे के उच्च माध्यमिक व माध्यमिक विद्यालयों में गैर राष्ट्रभाषा विषय के 5405 शिक्षकों के पदों के सृजन की मंजूरी दी गयी। उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कंप्यूटर शिक्षक के 600, संगीत माध्यमिक शिक्षक के लिए 2937, नृत्य माध्यमिक शिक्षक व ललित कला माध्यमिक शिक्षक के 686-686 पद की स्वीकृति दी गयी।
इन पदों पर नियुक्ति होने के बाद उच्च माध्यमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में संगीत, कंप्यूटर, नृत्य एवं ललित कला विषयों में शिक्षकों की कमी खत्म हो जाएगी।
सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details
पटना। हिन्दुस्तान ब्यूरो राज्य कैबिनेट की बुधवार को हुई बैठक में सूबे के उच्च माध्यमिक व माध्यमिक विद्यालयों में गैर राष्ट्रभाषा विषय के 5405 शिक्षकों के पदों के सृजन की मंजूरी दी गयी। उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कंप्यूटर शिक्षक के 600, संगीत माध्यमिक शिक्षक के लिए 2937, नृत्य माध्यमिक शिक्षक व ललित कला माध्यमिक शिक्षक के 686-686 पद की स्वीकृति दी गयी।
इन पदों पर नियुक्ति होने के बाद उच्च माध्यमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में संगीत, कंप्यूटर, नृत्य एवं ललित कला विषयों में शिक्षकों की कमी खत्म हो जाएगी।
कैबिनेट के प्रधान
सचिव शिशिर कुमार सिन्हा ने कैबिनेट में हुए फैसले की विस्तार से जानकारी
दी। कुल 57 प्रस्तावों पर कैबिनेट ने अपनी मुहर लगायी। नयी नियुक्तियों के
लिए कई विभागों द्वारा लाए गए पद सृजन के प्रस्ताव को मंजूरी मिली।
नए पदों को स्वीकृति : सीतामढ़ी के पुपरी अनुमंडलीय में वर्ग 3 एवं वर्ग 4 कोटि के 10 अराजपत्रित कर्मचारियों के पद सृजन को मंजूरी दी गई। गया के शेरघाटी, सुपौल के वीरपुर व रोहतास के बिक्रमगंज स्थित अनुमंडलीय न्यायालय के लिए अलग-अलग श्रेणी के 36 पदों को स्वीकृति मिली।
स्वास्थ्य विभाग के अधीन कार्य खाद्य संरक्षा संवर्ग के तहत उप खाद्य संरक्षा आयुक्त के पांच, अभिहित अधिकारी के 19, सहायक अभिहित अधिकारी के 24, खाद्य संरक्षा अधिकारी के 105, खाद्य विश्लेषक के 14, वरीय खाद्य विश्लेषक के 7 तथा उपनिदेशक के तीन पदों सहित 178 नए पदों को स्वीकृति दी गई।
इन पदों पर होगी बहाली
कितने पद
कंप्यूटर शिक्षक (उच्च माध्यमिक) 600
संगीत शिक्षक (माध्यमिक) 2937
नृत्य (माध्यमिक) 686
ललित कला माध्यमिक 686
नए पदों को स्वीकृति : सीतामढ़ी के पुपरी अनुमंडलीय में वर्ग 3 एवं वर्ग 4 कोटि के 10 अराजपत्रित कर्मचारियों के पद सृजन को मंजूरी दी गई। गया के शेरघाटी, सुपौल के वीरपुर व रोहतास के बिक्रमगंज स्थित अनुमंडलीय न्यायालय के लिए अलग-अलग श्रेणी के 36 पदों को स्वीकृति मिली।
स्वास्थ्य विभाग के अधीन कार्य खाद्य संरक्षा संवर्ग के तहत उप खाद्य संरक्षा आयुक्त के पांच, अभिहित अधिकारी के 19, सहायक अभिहित अधिकारी के 24, खाद्य संरक्षा अधिकारी के 105, खाद्य विश्लेषक के 14, वरीय खाद्य विश्लेषक के 7 तथा उपनिदेशक के तीन पदों सहित 178 नए पदों को स्वीकृति दी गई।
इन पदों पर होगी बहाली
कितने पद
कंप्यूटर शिक्षक (उच्च माध्यमिक) 600
संगीत शिक्षक (माध्यमिक) 2937
नृत्य (माध्यमिक) 686
ललित कला माध्यमिक 686
सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details