Advertisement

छात्रवृत्ति व पोशाक राशि में गड़बड़ी की शिकायत : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

छात्रवृत्ति व पोशाक राशि में गड़बड़ी की शिकायत
छपरा : आदर्श मध्य विद्यालय दिघवारा में शिक्षक हिमांशु कुमार पर विद्यालय के ही शिक्षक परितोष कुमार ने छात्रवृत्ति व पोशाक राशि में गड़बडी करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी चंद्रशेखर पाठक को आवेदन दिया है। जिसमें कहा गया है कि उनके द्वारा गलत ढंग से नामांकन किया जाता है। वे छात्रों को राशि भी नहीं वितरित करते है। उनके विरूद्ध विद्यालय के छात्र सेमल कुमार ने भी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के समक्ष शिकायत किया है।

दो शिक्षक अभ्यर्थियों के ज्वाइनिंग पर लगी रोक : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

दो शिक्षक अभ्यर्थियों के ज्वाइनिंग पर लगी रोक
छपरा : माध्यमिक व उच्चत्तर माध्यमिक शिक्षक के चतुर्थ चरण के नियोजन में शिक्षा विभाग के स्थापना शाखा ने दो शिक्षक अभ्यर्थी के ज्वाइनिंग पर रोक लगा दी है। शिक्षा विभाग के सूत्रों ने बताया कि एक महिला शिक्षिका ने प्राथमिक शिक्षक पद से फर्जी डिग्री होने पर इस्तीफा दिया था। उसका माध्यमिक शिक्षक में भी नियुक्ति हो गयी है। वही एक पुरूष शिक्षक के फर्जी डिग्री होने की शिकायत मिलने पर उनके पदभार ग्रहण पर रोक लगा दी गयी है।

रिक्ति नहीं पर कर दी गयी पोस्टिंग : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

रिक्ति नहीं पर कर दी गयी पोस्टिंग
छपरा : जिला परिषद के माध्यमिक व उच्चत्तर माध्यमिक शिक्षकों के पदस्थापना के मामले में भी कई खामियां सामने आयी है। करीब एक दर्जन से अधिक शिक्षक जब ज्वाइन करने गये तो उन्हें एचएम नहीं अपने विद्यालय में रिक्ति नहीं लेने की बात कर बैरंग लौटा दिया। जब सभी शिक्षक अभ्यर्थी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के कार्यालय में आकर रिक्ति नहीं होने की बात कह एचएम के ज्वाइन नहीं कराने की बात कही तो पुन: स्थापना कार्यालय ने एचएम को ज्वाइन कराने का दिशा-निर्देश जारी किया। इस संबंध में करीब एक दर्जन शिक्षकों ने आवेदन दिया था।

इंस्पायर अवार्ड को छात्रों को देना है 15 तक प्रस्ताव : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

इंस्पायर अवार्ड को छात्रों को देना है 15 तक प्रस्ताव
छपरा : सारण के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों को इंस्पायर अवार्ड के लिए वर्ग 9-10 के विद्यार्थियों से 15 अगस्त तक प्रस्ताव आमंत्रित किया गया है। एक विद्यालय के कक्षा 9-10 के एक-एक विद्यार्थियों के लिए प्रस्ताव शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (आरएमएस)
कार्यालय में जमा करना है। सभी प्रस्ताव पर माडल बनाने के लिए छात्रों को 5 -5 हजार रूपये दिए जाएंगे।

सात माध्यमिक शिक्षकों का विद्यालय बदला गया : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

सात माध्यमिक शिक्षकों का विद्यालय बदला गया
छपरा : हंगामे व विवादों के बीच आधी रात को बांटे गये चतुर्थ चरण में नियोजित माध्यमिक व उच्चत्तर माध्यमिक के सात शिक्षकों का विद्यालय बदला गया है। सात महिला शिक्षिकाओं ने पोस्िटग में अनुसूची -2 का पालन नहीं करने का आरोप लगाकर विद्यालय बदलने की मांग की थी। जिसमें शिक्षिका वंदना गुप्ता, निहारिका कुमारी एवं गीता कुमारी समेत सात महिला

पीजी राजनीति शास्त्र के छात्रों ने चुनावी मुद्दे पर किया सर्वे : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

सारण। जयप्रकाश विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर राजनीति शास्त्र विभाग में गुरूवार को बिहार के चुनावी परिदृश्य और इसके मुद्दे विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें पीजी छात्र व राजनीति शास्त्र के शोधार्थियों द्वारा चुनावी मुद्दे पर किये गये सर्वे का रिपोर्ट पेश किया गया। सर्वेक्षण में यह सामने आया है कि बिहार में इस बार चुनावी मुद्दा विकास होगा। जिसमें 50 फीसद छात्र-छात्राओं ने विकास को चुनावी मुद्दा के रूप में पेश किया।

भंडाफोड़ , रिक्ति पद 9 कर दिया 29 शिक्षकों का नियोजन : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

मधुबनी। शिक्षक पद पर नियोजन के लिए विभिन्न कोटि में कुल 9 रिक्ति ही उपलब्ध कराया गया था। लेकिन नियोजन इकाई द्वारा रिक्ति 9 के विरूद्ध 29 अभ्यर्थियों को शिक्षक पद पर नियोजन कर दिया गया। यह कारनामा पंडौल प्रखंड क्षेत्र स्थित संकोर्थ पंचायत नियोजन इकाई ने कर दिखाया है। जब इस मामले का भंडाफोड़ हुआ तब विभिन्न स्तरों पर पत्राचार का दौर शुरू हो गया है। इस मामले को लेकर जिला पंचायत राज पदाधिकारी मो. तारिक इकबाल ने मुखिया व पंचायत सचिव से स्पष्टीकरण की मांग की है।

नियोजित शिक्षकों के लिए नया वेतनमान लागू : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

पटना | राज्य सरकार ने 4 लाख से अधिक नियोजित शिक्षकों के लिए नया वेतनमान को लागू कर दिया है। इस संबंध में शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव सुनील कुमार सिंह के हस्ताक्षर से मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी गई। इसी के साथ नियोजित शिक्षकों और पुस्तकालयाध्यक्षों के लिए 1 जुलाई 2015 के प्रभाव से नया वेतनमान लागू हो गया। विभागीय अधिसूचना के मुताबिक नियोजित शिक्षकों को नियत वेतन की जगह पर अब 5200-20200 रुपये का वेतनमान मिलेगा।

ख़बरें अब तक - बिहार शिक्षक नियोजन - आज 14 अगस्त की सुर्खियाँ


ख़बरें अब तक - बिहार शिक्षक नियोजन - आज 13 अगस्त की सुर्खियाँ

Five (5) Promotions in Seventh Pay Commission : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

7th CPC MACP Scheme : 7th CPC
NC JCM Staff Side demanding five promotions in the service career
Career progression: Grant five promotions in the service career.
For the efficient functioning of an institution, the primary pre-requisite is to have a contended workforce. It is not only the emoluments, perks and privileges that motivate an employee to give his best. They are no doubt important. But what is more important is to provide them a systematic career progression.

7th Pay Commission - Gazetted Holiday May Reduce, And Restricted Holiday may increase from 2 to 8 : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

Seventh Pay Commission likely to abolish gazetted holidays
New Delhi: The Seventh Pay Commission is expected to reward the central government by its recommendation on abolishing 18 days gazetted holidays and to provide three days national holidays to central government employees to reform the work culture in central government offices.

बैठक में शिक्षकों के वेतनमान की समीक्षा होगी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

भागलपुर। प्रमंडलीय माध्यमिक शिक्षक संघ की एक साधारण बैठक शुक्रवार को जिला माध्यमिक शिक्षक संघ भवन में अपराह्न एक बजे से होगी। संघ के अध्यक्ष गणेश मंडल के आदेश से बैठक आयोजित की जा रही है।
इसमें विभागीय स्तर पर लंबित वरीय, प्रवरण वेतनमान एवं एसीपी सुविधा के निवारण तथा नियोजित शिक्षकों को सरकार द्वारा दिये गये वेतनमान की समीक्षा की जाएगी।

टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण संघ हाईकोर्ट जाने की तैयारी में : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

सिवान। टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ की बैठक जिलाध्यक्ष रजनीश कुमार मिश्र की अध्यक्ष में गांधी मैदान में हुई। इसमें सरकार द्वारा घोषित वेतनमान में शिक्षकों के साथ हुए भेदभाव के खिलाफ नाराजगी जताई गई। इस दौरान भेदभाव के खिलाफ पटना हाईकोर्ट में याचिका दायर करने की बात कही गई।
जिलाध्यक्ष श्री मिश्र ने कहा कि आरटीई एक्ट 2009 लागू होने के बाद अप्रशिक्षित शिक्षकों को बहाल करने के लिए बिहार सरकार ने ही एक मार्च 2011 को केन्द्र सरकार को पत्र भेजकर अनुरोध किया था। जिसे केन्द्र द्वारा मंजूरी दे दी। इसके बाद टीईटी के द्वारा अप्रशिक्षित शिक्षकों की बहाली हुई।

प्राधिकार के आदेश पर डीइओ ने उठाया सवाल : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

गोपालगंज। जिला शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार ने शिक्षा नियोजन अपीलीय प्राधिकार के आदेश पर सवाल उठाते हुए शिक्षा विभाग के निदेशक को पत्र लिखकर मार्गदर्शन की मांग की है। निदेशक को लिखे पत्र में डीइओ ने प्राधिकार द्वारा शिक्षक नियोजन से संबंधित आदेश अंग्रेजी में किये जाने पर भी सवाल उठाया है। साथ ही नियोजन इकाई में तैनात पंचायत सचिवों की योग्यता पर भी परोक्ष रूप से सवाल उठाया है।

Bihar News : 13/08/2015 : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

http://e-bihargovjobs.blogspot.com/

TET - STET candidates ka ansan samapt : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

http://e-bihargovjobs.blogspot.com/

बिहार के चार लाख नियोजित शिक्षकों को मिला वेतनमान : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

राज्य के सरकारी विद्यालयों में नियोजित शिक्षकों और पुस्तकालयाध्यक्षों को वेतनमान मिल गया है। मंगलवार को शिक्षा विभाग ने स्केल देने से संबंधित संकल्प जारी कर दिया है। वेतनमान 1 जुलाई से लागू होगा। इसका लाभ प्रारंभिक से लेकर उच्च माध्यमिक कक्षाओं में नियोजित प्रशिक्षित और अप्रशिक्षित 4 लाख 347 शिक्षकों और 1900 पुस्तकालयाध्यक्षों को मिलेगा। इनमें प्राथमिक कक्षाओं के 3 लाख 44 हजार 114 जबकि माध्यमिक व उच्च माध्यमिक के 59,333 शिक्षक शामिल हैं।

UPTET news