सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि राज्य के 65 हजार पारा शिक्षकों की समस्याओं का समाधान जल्द होगा। इस दिशा में कार्य किया जा रहा है। उन्होंने रविवार को कहा कि पारा शिक्षकों की मांगों को पूरा करने के लिए नई नियमावली बन गई है। शिक्षा विभाग ने यह नियमावली सरकार को भेजी है।
उल्लेखनीय है कि गत दिनों बिहार की तर्ज पर नियमावली बनाने पर चर्चा हुई थी। लंबे समय से झारखंड के 65 हजार पारा शिक्षक स्थायीकरण और वेतनमान को लेकर आंदोलन करते रहे हैं। इस मामले में 18 अगस्त को शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों, शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो और पारा शिक्षकों के प्रतिनिधियों के बीच बैठक हुई थी। बैठक में बिहार की तर्ज पर नियमावली बनाने को लेकर चर्चा हुई थी।