Random-Post

बिहार शिक्षक नियुक्ति में सख्ती, ये जानकारी नहीं देने वाले 13 जिला शिक्षा अधिकारियों को नोटिस

 पटना. सूबे के जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) को शिक्षक नियुक्ति के लिए आवेदनों की जानकारी नहीं देना भारी पड़ गया. बिहार माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने 13 जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों  को नोटिस जारी किया है. नोटिस में जिला शिक्षा अधिकारियों को तीन दिन का समय दिया गया है. नोटिस में साफ तौर पे लिखा है कि तीन दिनों के अंदर छठे चरण के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों के नियोजन के लिए आये आवेदनों की उचित जानकारी सभी को उपलब्ध  करवाया जाए . 

दरअसल राज्य में अभी उत्क्रमित माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों के लिए 32714 शिक्षक पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है. शेड्यूल के मुताबिक छठे चरण के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 17 सितंबर तय थी. लेकिन अभियार्थियों का आरोप है कि सही समय पर इससे संबधित उचित जानकारी उपलब्ध नहीं कराई जा रही है. जिसके कारण अभियार्थियों को काफी परेशानी का समान करना पड़ रहा है. इसके साथ ही 10 जिले ऐसे भी हैं, जिन्होंने अभी तक विषय वार रिक्तियां भी विभाग को नहीं भेजा है.

अभियार्थियों की शिकायत के बाद बिहार माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने संज्ञान लेते हुए सहरसा, पश्चिमी चंपारण पूर्वी चंपारण, मधुबनी, मुंगेर, वैशाली मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, शेखपुरा, शिवहर, सारण, सुपौल और लखीसराय के जिलों के शिक्षा पदाधिकारियों और जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को नोटिस जारी किया है.इन सभी को तीन दिन के अंदर संबंधित जानकारी उपलब्ध करवाना होगा. अधिकारियों के अनुसार नियोजन इकाइयों ने मेधा सूची बनाना शुरू कर दिया है. 29 सितंबर तक मेधा सूची बना लिया जायेगा. पांच अक्तूबर को नियोजन समिति की तरफ से इसका अनुमोदन किया जायेगा. 

राज्य में शिक्षक भर्ती में हो रही देरी को लेकर कई बार प्रदर्शन हो चुके है. ऐसे में शिक्षक नियोजन इकाई नहीं चाहती है कि प्रक्रिया में किसी तरह की  देरी हो. अगर विभाग शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में  किसी तरह की  देरी करती है तो आभियार्थी अपनी मांग को लेकर फिर सड़क पर उतर आयेंगे. 

Recent Articles