Advertisement

निर्देश:एचएम बनाएंगे विद्यालय नहीं आने वालों की सूची

 प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में अब वैसे बच्चों की सूची तैयार की जाएगी, जो बच्चे नामांकन करवाने के बाद भी पढ़ने के लिए स्कूल नहीं आना चाहते हैं। बिहार शिक्षा परियोजना के आदेशानुसार सूची बनाने का काम एचएम विद्यालय में

कार्यरत शिक्षकों की सहायता से करेंगे। सूची तैयार होने के बाद इसकी हार्ड काॅपी बीईओ कार्यालय में जमा किया जाएगा। ताकि इस समस्या पर विभाग की पैनी नजर जा सके। प्रखंड शिक्षा विभाग कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, विभाग की ओर से यह आदेश दिया गया है कि जो बच्चे पढ़ने के लिए विद्यालय में नामांकन करवाने के बाद भी पढ़ने के लिए नहीं आना चाहते हैं। वैसे बच्चों को विद्यालय में अध्ययनरत अन्य बच्चों की सहायता से विद्यालय तक लाने का प्रयास किया जाए। यदि फिर भी बच्चे नहीं आना चाहते तो विद्यालय में कार्यरत शिक्षक बच्चों के घर तक पहुंचकर अभिभावकों से संपर्क कर उसे विद्यालय लाने का प्रयास करेंगे। अंत में उन बच्चों की सूची बनाकर कार्यालय में जमा किया जाए।

UPTET news

Blogger templates