जिले के आंदोलित शिक्षकों का संघर्ष रंग दिखाने लगा है। स्थानीय डीईओ कार्यालय कक्ष में बुधवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों की सार्थक वार्ता हुई। वार्ता में टीईटी एवं एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित
शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रजनधारी शर्मा, शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संभू शंकर और परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के संजीव कुमार शामिल हुए। वार्ता के बाद शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों ने बताया कि शिक्षकों के वेतन का समय पर भुगतान के लिए डीईओ का ध्यान आकृष्ट कराया गया। डीईओ द्वारा बताया गया कि नियमित शिक्षकों और समग्र शिक्षा के शिक्षकों का नवम्बर माह तक भुगतान कर दिया गया है ।वही नगर परिषद/पंचायत के शिक्षकों का नवम्बर माह का विपत्र भी कोषागार में भेजा जा चूका है।शिक्षकों के अन्तर वेतन और हड़ताल अवधि के भुगतान के लिए विभाग से अलग से राशि की मांग की गयी है। राशि प्राप्त होते ही भुगतान कर दिया जायेगा। मृत शिक्षकों के अनुग्रह राशि के भुगतान पर पदाधिकारी ने बताया कि प्रमिला देवी,पत्नी स्वर्गीय शशि रंजन सिंह,म वि प्रभात नगर मखदूमपुर, ललिता देवी पत्नी हरिलाल प्रसाद, प्रा. वि. फरीदपुर का भुगतान कर दिया गया है। शोभा कुमारी, नूतन रानी, राजमणि देवी का भी प्रस्ताव प्राप्त हो चूका है जिसका भुगतान भी जल्द कर दिया जाएगा। विभिन्न शिक्षकों के प्रतिनियोजन रद्द करने के सम्बन्ध में उन्होंने कहा कि करीब 200 शिक्षकों का प्रतिनियोजन रद्द कर दिया गया है। कुछ शिक्षक अभी भी प्रतिनियोजन पर बने हैं उनका प्रतिनियोजन भी रद्द करने हेतु पत्र भेजा जा रहा है।