Advertisement

BRA Bihar University: सिंडिकेट की महत्वपूर्ण बैठक आज, पास होगा 2021-22 के लिए वित्तीय बजट

 मुजफ्फरपुर, जासं। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से सिंडिकेट की बैठक बुधवार को आयोजित की जाएगी। इसमें वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 1107 करोड़ का वाॢषक बजट पेश किया जाएगा। बैठक में इसे पारित कराने के बाद बजट को सीनेट की प्रत्याशा में सरकार को भेजा जाएगा। जानकारी के अनुसार इस वर्ष जनवरी की शुरुआत में सिंडिकेट की बैठक बुलाई गई थी। इसके बाद दूसरी बैठक होगी। लेकिन इस बैठक में सिर्फ एकल बजट ही एजेंडा होगा। सिंडिकेट सदस्य अन्य मुद्दों को भी उठाने वाले हैं।

 

सदस्यों का कहना है कि सिंडिकेट की बैठक हर माह होनी चाहिए। ताकि विवि में लिए जाने वाले सभी एकेडमिक और वित्तीय मामले को कमेटी की मुहर लगने के बाद लागू किया जाए। सीनेट सदस्य डॉ.रमेश गुप्ता ने कहा कि विवि एकतरफा फैसला ले रहा है। यह सही नहीं है। बताया जाता है कि बैठक में प्रोन्नति, सेवा संपुष्टि, कॢमयों के मुद्दे के साथ परीक्षाओं और रिजल्ट में हो रही देरी के मुद्दे उठेंगे। बजट में वेतन, पेंशन, एरियर के साथ ही एकेडमिक स्टॉफ कॉलेज, गेस्ट हाउस, विवि प्रेस, होस्टल, इलेक्ट्रोनिक विभाग, दीक्षांत समारोह, छात्र संघ चुनाव आदि के लिए प्रावधान किया गया है। विवि को सरकार के निर्देशानुसार, वित्त समिति, सिंडिकेट एवं सीनेट से बजट पारित कर नवंबर तक भेज देना था। लेकिन, कोरोना के कारण सीनेट की बैठक नहीं हो सकी। सिंडिकेट से पारित कराकर हर हाल में 31 तक देने का निर्देश दिया गया था। ऐसे में छुट्टी में सिंडिकेट की बैठक बुलानी पड़ी है।

प्रतिमाह सिंडिकेट की बैठक बुलाने का है प्रावधान

सदस्यों का कहना है कि सिंडिकेट की बैठक प्रत्येक महीने बुलाने का प्रावधान है। लेकिन विवि की ओर से इस दिशा में लापरवाही बरती जा रही है। सिंडिकेट की बैठक नहीं होने के कारण शिक्षकों और कर्मचारियों के मुद्दे लंबित हैं। इस बार भी इसे शामिल नहीं किया जा रहा है। 

UPTET news

Blogger templates