जमुई, [आशुतोष सिंह] । स्कूली बच्चे पढ़ाई नहीं करते हैं तो अभिभावक और संबंधित शिक्षक नाराज होते हैं। कुछ इसी तरह का मामला जमुई जिले में पदस्थापित शिक्षकों के साथ हुआ है, जहां जिले भर के 49 शिक्षकों ने निष्ठा प्रशिक्षण में पढ़ाई नहीं की जिस कारण उनका वेतन शिक्षा विभाग द्वारा बंद कर दिया गया है। राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद बिहार, पटना द्वारा शिक्षकों को निष्ठा प्रशिक्षण में ऑनलाइन पढाई करने के लिए कड़े निर्देश जारी किए गए थे। निर्देश के बावजूद जिले के 49 शिक्षकों ने ऑनलाइन पढ़ाई शुरू नहीं की जिस कारण उनके नवंबर माह का वेतन बंद करने का आदेश जारी किया गया है।
16 अक्टूबर से शुरू हुआ था प्रशिक्षण
निष्ठा प्रशिक्षण की शुरुआत 16 अक्टूबर 2020 से हुई है जो 15 जनवरी 2021 तक चलेगी। शिक्षकों को निष्ठा प्रशिक्षण पूरा करने के लिए छह चरणों के पाठ्यक्रम के तहत ऑनलाइन पढ़ाई करना अनिवार्य है। निष्ठा प्रशिक्षण का पहला चरण 16 से 30 अक्टूबर तक चला, जबकि दूसरा चरण एक नवंबर से 15 नवंबर तक। वहीं तीसरा चरण 16 नवंबर से 30 नवंबर तक और चौथा चरण एक दिसंबर से 15 दिसंबर तक हुआ। पांचवां चरण 16 दिसंबर से 30 दिसंबर तक चल रहा है, जबकि छठा और अंतिम चरण एक जनवरी से 15 जनवरी तक चलेगा।
निष्ठा प्रशिक्षण के निर्देशों का पालन नहीं करने वालों का रोका गया वेतन
अलग-अलग चरणों की पढ़ाई पूरा करने के बाद पढऩे वाले शिक्षकों को ऑनलाइन सर्टिफिकेट भी जारी किया जाता है जो इस बात का प्रमाण है कि उन्होंने सफलतापूर्वक प्रशिक्षण के तहत पढ़ाई पूरी कर ली है। निष्ठा प्रशिक्षण में जिन शिक्षकों ने 15 नवंबर तक अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कराया या निष्ठा प्रशिक्षण के निर्देशों का पालन नहीं किया उनका वेतन बंद कर दिया गया है। प्राथमिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सीमा कुमारी ने पत्र जारी कर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना को 49 शिक्षकों की सूची सौंपी है, जिन्होंने निष्ठा प्रशिक्षण के तहत अध्ययन नहीं किया है। जारी पत्र में स्पष्ट कहा गया है कि यह 49 शिक्षक ऐसे हैं जिन्होंने 15 नवंबर 2020 तक निष्ठा प्रशिक्षण में भाग नहीं लिया। इस कारण इन शिक्षकों के नवंबर माह का वेतन स्थगित किया जाए। सिकंदरा प्रखंड में 11 शिक्षकों का वेतन बंद किया गया है, जबकि चकाई में सबसे अधिक 16 शिक्षकों का वेतन बंद किया गया है।
प्रखंडवार वेतन बंद होने वाले शिक्षकों का आंकड़ा
प्रखंड- शिक्षकों की संख्या
लक्ष्मीपुर- 02
जमुई- 03
झाझा- 04
बरहट- 03
अलीगंज- 03
खैरा- 04
सोनो- 01
गिद्धौर- 02
सिकंदरा- 11
चकाई- 16
-------------
कुल- 49