बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट मूल जिला शाखा जहानाबाद के बैनर तले पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को 23 सूत्री मांगों को लेकर संघ से जुड़े शिक्षकों ने डीईओ एवं डीपीओ स्थापना का पुतला दहन किया गया। शिक्षकों का जुलूस पुतला लेकर रेलवे स्टेशन जहानाबाद से निकला और अस्पताल मोड़ पर पहुंचा।
वहां डीईओ तथा डीपीओ स्थापना का पुतला जलाया। कार्यक्रम का नेतृत्व संघ के जिला अध्यक्ष राम उदय कुमार ने किया। पुतला दहन के उपरांत सभा को संबोधित करते हुए जिला सचिव सत्येंद्र कुमार ने कहा कि मध्य विद्यालय श्रीविगहा के प्रधानाध्यापक राम उदय कुमार से डीईओ ने निराधार एवं अवैध तथा दुर्भावना से ग्रसित होकर बेबुनियाद स्पष्टीकरण पूछा है। उन्होंने कहा कि विभागीय नियम कानूनों की उन्हें कोई जानकारी नहीं है।इसका उदाहरण देते हुए कहा कि चिन्हित प्रधानाध्यापक का प्रभार प्रखंड के ही वरीयतम प्रधानाध्यापक को देना होता है लेकिन डीईओ के द्वारा प्रखंड में चिन्हित प्रधानाध्यापक का प्रभार वहां के बीईओ को दे दिया गया है, जो कि अपर सचिव के आदेश की अवहेलना है। उन्होंने आगे कहा कि गत सात दिसंबर को डीएम की अध्यक्षता में संपन्न शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक की कंडिका 20 में डीएम द्वारा दिए गए निर्देशों का अवहेलना भी डीईओ द्वारा की गई है।