Advertisement

आयोजन:शिक्षक और जेआरएफ छात्रों काे किया गया सम्मानित

 वाम छात्र संगठन एआईएसएफ की बीएनएमयू इकाई की ओर राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पखवाड़ा के समापन व भारत रत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद एवं अमर शहीद खुदीराम बोस की जयंती के मौके पर विश्वविद्यालय के नए परिसर में कार्यक्रम

आयोजन किया गया। इस अवसर पर संगठन द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में इस वर्ष अनेकानेक उपलब्धि प्राप्त करने व कई छात्रों का सफल मार्गदर्शन कर नेट और जेआरएफ करवाने वाले पीजी हिंदी के शिक्षक चर्चित साहित्यकार डॉ. सिद्धेश्वर काश्यप को संगठन के सर्वोच्च शैक्षणिक सम्मान शिक्षा रत्न 2020 और जेआरएफ निकालने वाले विभीषण कुमार व मंजू कुमार सोरेन को आदर्श छात्र 2020 के सम्मान से सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के डीन व समाजशास्त्र के हेड प्रो. गोपी रमन ने कहा कि एआईएसएफ के द्वारा राष्ट्र की अमिट पहचान प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद व अमर शहीद खुदीराम बोस की जयंती पर उन्हें याद करना व इस अवसर पर शिक्षक व छात्र के रूप में बीएनएमयू को गौरवान्वित करने वाले प्रतिभाओं का सम्मान करना ऐतिहासिक पहल है। आदर्श शिक्षक और छात्र सच्चे अर्थों में समाज व राष्ट्र की सच्ची व अमूल्य धरोहर है। मौके पर समाजशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मनोरंजन प्रसाद, पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. कुलदीप यादव, एआईवाईएफ के राष्ट्रीय परिषद् सदस्य शंभू क्रांति ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय परिषद सदस्य सह बीएनएमयू प्रभारी हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने किया। संगठन के संयुक्त जिला सचिव सौरभ कुमार, डॉ. राजकुमार, डॉ. जावेद, डॉ. कृष्ण, अरविंद कुमार, डॉ. विवेक आदि भी उपस्थित थे।

UPTET news

Blogger templates