Advertisement

नोटिस:निरीक्षण में 25 शिक्षक मिले गैर हाजिर, नोटिस

 विभागीय निर्देश के आलोक में भले ही डीईओ ने सभी शिक्षकों को प्रतिनियोजन रद कर दिया है लेकिन, आदेश के विपरीत आज भी कई शिक्षकों को प्रतिनियोजन का खेल जारी है। इसका खुलासा तब हुआ जब डीपीओ मुकेश कुमार ने गुरुवार को स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। डीपीओ द्वारा औचक निरीक्षण में चार शिक्षक प्रतिनियोजन में पाए गए है। जबकि दो दर्जन से अधिक शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। डीपीओ ने इन शिक्षकों को तलब करते हुए तीन दिनों के भीतर स्पष्टीकरण का जबाव मांगा है।

कहा है कि संतोषजनक जवाब नहीं दिए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।आैचक निरीक्षण को बोखड़ा प्रखंड के मवि पतनुका पहुंचे डीपीओ मुकेश कुमार ने अनुपस्थित शिक्षकों की कड़ी फटकार लगाई। बताया कि स्कूल में कार्यरत शिक्षक संदीप कुमार दास, अणु कुमारी, शोभा कुमारी व मो. आरिफ प्रतिनियोजन में पाया गया। डीपीओ ने जब प्रधानाध्यापक से पूछा कि ये शिक्षक कहां प्रतिनियोजित किए गए है तो इसका कोई जबाव नहीं दिया गया। डीपीओ ने प्रधानाध्यापक को कड़ी फटकार लगाते हुए तलब किया। उच्च माध्यमिक विद्यालय बनौल बंद मिला था।

UPTET news

Blogger templates