राज्य में मार्च से ही सभी निजी और सरकारी विद्यालय कोरोना महामारी को लेकर बंद है। इसके वजह से लाखों निजी विद्यालय के कर्मचारी ,शिक्षक व शिक्षिकाएं बेरोजगार हो गए हैं। दिन प्रतिदिन स्थिति बद से बदतर हो जा रही है। निजी विद्यालय के संचालक, शिक्षक ,कर्मचारी विद्यालय के संचालन के लिए राज्य सरकार के आदेश के इंतजार में है। इस बाबत प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन जिला इकाई के जिला सचिव अब्दुल्लाह अरशद के अध्यक्षता में एक बैठक मैनाटांड़ सेंट्रल स्कूल में की गई।
जिसमें प्रखंड के सभी निजी विद्यालयों के संचालक मौजूद रहे। मौके पर जिला सचिव अब्दुल्लाह अरशद ने कहा कि केंद्र सरकार ने सभी राज्य सरकारों को निर्देश दे की अब विद्यालय को खोला जाए। विद्यालय नहीं खुलने से बहुत से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।साथी छात्र-छात्राओं का भविष्य भी अधर में लटकता दिख रहा है। संघ के माध्यम से सरकार से मांग की गई कि निजी स्कूलों के संचालकों व शिक्षकों पर भी ध्यान दें ।अन्यथा आंदोलन पर उतारू होना पड़ेगा। मौके पर सनत कुमार होत्री, प्रेमशंकर प्रसाद, मधुरेंद्र मिश्रा, राजेंद्र प्रसाद, रंजन कुमार, मुश्ताक आलम, निरंजन कुमार आदि शामिल रहे।