टीइटी एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोपगुट बेगूसराय जिला कार्यकारिणी की बैठक हेमरा स्थित जिला अध्यक्ष के आवास पर हुई । बैठक में शिक्षक/शिक्षिकाओं के विभिन्न प्रकार के लंबित वेतन और हड़ताल अवधि के बकाए वेतन भुगतान में विलंब पर उपस्थित शिक्षक नेताओं ने चिंता व्यक्त की।
बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार मिश्र ने कहा कि हड़ताल अवधि का वेतन, मातृत्व चिकित्सा अवकाश समेत नवप्रशिक्षित शिक्षकों का एरियर साल भर से लंबित है। सर्वशिक्षा मद के सितंबर और अक्टूबर माह के वेतन का भी भुगतान नही हुआ है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिला शिक्षा कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सितंबर माह का वेतन भेजा गया है, लेकिन अक्टूबर माह का वेतन प्रखंडों से एडवाइस प्राप्त नहीं होने की स्थिति में अटका पड़ा है। जिसके कारण फीकी दीपावली के बाद अब लोकपर्व छठ में भी लंबित वेतन के भुगतान नहीं होने से शिक्षक परेशान हैं।समान वेतन की मांग को लेकर फिर शुरू होगा संघर्ष
मौके पर मौजूद संगठन के जिला उपाध्यक्ष नीतेश रंजन और जिला सचिव सचिंद्र सिन्हा ने कहा कि समान वेतन, राज्यकर्मी का दर्जा समेत पुराने पेंशन के लिए नए सिरे से शिक्षक संघर्ष तेज होगा। नई परिस्थिति में शिक्षक आंदोलन को और भी उर्जा के साथ संगठित किया जायेगा। जिले के विभिन्न प्रखंडों में गोपगुट के विस्तार को लिए जिला संगठन जल्द ही ठोस रणनीति बनायेगी। मौके पर जिला कार्यालय सचिव धर्मांशु झा, जिला प्रवक्ता राधेश्याम कुमार सिंह, रंधीर कुमार सिंह, जिला मीडिया प्रभारी रौशन यादव, सुलेंद्र कुमार, आलोक वर्धन, प्रदेश मीडिया प्रभारी राहुल विकास सहित अन्य लोग शामिल थे।