Advertisement

बीईओ के निरीक्षण में गायब मिले 10 शिक्षक, मांगा स्पष्टीकरण

 बांका। धोरैया में शिक्षकों की उपस्थिति विद्यालय में समय से नहीं होने की शिकायत पर सोमवार को बीईओ अरुण कुमार राय ने दर्जन भर विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान कहीं विद्यालय में ताला लटका पाया गया तो कहीं बगैर सूचना के शिक्षकों को अनुपस्थित देख उन्होंने दस शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा है।

बताया कि निरीक्षण के दौरान प्रोन्नत मध्य विद्यालय पीपरा बंद पाया गया। यहां कार्यरत प्रभारी सहित चार शिक्षक कुमार पंकज, मु. मोजाहिद आलम, मु. मोईन उद्दीन, मनिदर कुमार बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए, जबकि यूएमएस ऊपर टोला योगड़िहा के तीन शिक्षक सुनीता कुमारी, कुमार गौरव, अजय कुमार भी अनुपस्थित थे। वहीं, एनपीएस सनखपडा में कार्यरत दो शिक्षकों में दोनों उपस्थित नहीं थे। जिससे विद्यालय बंद पाया गया। बीईओ ने बताया कि एनपीएस चंद्रपुरा में कार्यरत शिक्षक जयकृष्ण दास एवं मनोरंजन कुमार 12 बजे विद्यालय पहुंचे। जिसपर उन्हें फटकार लगाते हुए समय से विद्यालय में उपस्थित रहने की हिदायत दी गई। वहीं, यूएमएस भेलाय में एक शिक्षक संजय कुमार यादव बिना सूचना के गायब मिले। एनपीएस ऊपर टोला योगड़िहा एनपीएस तिलौंधा एनपीएस झखिया गोड़ा में शिक्षक उपस्थित थे। बीईओ ने साधनसेवी एहतेजाशामूलहक को बिना सूचना के अनुपस्थित शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि संतोषजनक जवाब समय पर नहीं दिए जाने के बाद कठोर कार्रवाई की जाएगी। 

UPTET news

Blogger templates