Advertisement

नियोजित शिक्षकों ने विधायक से मिलकर रखी अपनी बात

 बरौनी प्रखंड तथा बीहट नगर परिषद के नियोजित शिक्षकों ने बीहट स्थित बरौनी भाकपा अंचल कार्यालय में सोमवार को नियोजित शिक्षकों से मिलकर अपनी बात रखी।

नवनिर्वाचित विधायक रामरतन सिंह ने कहा कि सदन से लेकर सड़क तक नियोजित शिक्षकों की मांगों को लेकर वे अपनी आवाज बुलंद करेंगे। कहा कि बच्चों के भविष्य को संवारने वाले शिक्षकों का राज्य की नीतिश सरकार कई वर्षो से शोषण कर रही है। उन्होंने समान कार्य समान वेतन की मांग को जायज ठहराते हुए कहा कि शिक्षक के हक के लिए पहले भी भाकपा आवाज बुलंद करती आ रही है। इसके पूर्व नियोजित शिक्षकों ने नवनिर्वाचित विधायक को अंगवस्त्रम तथा फुल माला पहनाकर अभिनंदन किया। मौके पर नियोजित शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष साकेत सुमन, जिला उपाध्यक्ष रंजीत कुंवर, प्रधान सचिव रामकल्याण पासवान, जिला प्रतिनिधि मो. इरफान आलम, बरौनी प्रखंड अध्यक्ष सुरेश राय, प्रखंड सचिव अनिल शर्मा, तेघड़ा प्रखंड अध्यक्ष चंदन कुमार, कोषाध्यक्ष रवि कुमार, मो. तौसिफ, दिनेश यादव, कुणाल कुमार समेत अन्य मौजूद थे।

UPTET news

Blogger templates