जिले के प्रारंभिक,माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में पंचायती राज संस्थाओं के अंतर्गत नियुक्त सभी शिक्षकों के कर्मचारी भविष्य निधि के तहत आच्छादित किया जा रहा है।
नवादा जिला में 625 वेसे शिक्षक हैं जिनका डाटा नियुक्ति के प्रमाण पत्र से मिसमैच हो रहा है। जैसे किसी का आधार ,पैन आदि में शैक्षणिक प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र एवं नियुक्ति में अंकित नाम,पिता का नाम या पति का नाम,स्थायी पता,जन्म तिथि समान नहीं रहने के कारण ईपीएफ एकाउंट जनरेट नहीं हो पाया है। इसके अलावा कुछ शिक्षक ऐसे भी हैं जिनका पूर्व से ईपीएफ एकाउंट है। जिला शिक्षा कार्यालय स्थापना डीपीओ रौशन आरा ने बताया कि मिसमैच के कारण राशि कटौती हेतु यूएएन जनरेट करने में परेशानी में हो रही है।Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates