Random-Post

बिहार फॉरेस्ट गार्ड , फॉरेस्टर भर्ती 2020 : खारिज आवेदनों की लिस्ट जारी, CSBC ने दिया गया एक और मौका

 Bihar Police CSBC Forester , Forest Guard Recruitment 2020: बिहार में केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने फॉरेस्टर (वनपाल) भर्ती और फॉरेस्ट गार्ड (वनरक्षी) भर्ती परीक्षा के उन उम्मीदवारों की सूची जारी की है

जिनके आवेदनों में फोटो व हस्ताक्षर से जुड़ी खामियां पाई गई हैं। इन उम्मीदवारों ने या तो अपना फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड नहीं किया या फिर अस्पष्ट है। अब सीएसबीसी ने ऐसे उम्मीदवारों को अपना आवेदन पत्र सुधारने का एक और मौका दिया है। उम्मीदवार 2 नवंबर से 6 नवंबर के बीच सही फोटो व हस्ताक्षर अपलोड कर सकते हैं।

सीएसबीसी ने कहा है कि अपना रंगीन फोटोग्राफ और हस्ताक्षर अंग्रेजी एवं हिन्दी में (काली एवं नीली स्याही से) अलग-अलग विज्ञापन में दी गई शर्तों के अनुरूप और पर्षद के वेबसाइट  www.csbc.bih.nic.in पर अपलोड करें। आपकी फोटो दो माह से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए। इसका बैकग्राउन्ड सफेद हो, साइज 15 से 25 केबी के बीच का हो। स्कैन हस्ताक्षर का साइज 15 से 25 केबी के बीच के हों। फॉर्मेट .jpg/.jpeg/.gif  हो। 

फॉरेस्टर (वनपाल) पद पर खारिज आवेदनों की सूची
फॉरेस्ट गार्ड (वनरक्षी) पद पर खारिज आवेदनों की सूची

सीएसबीसी ने कहा है कि यह अंतिम अवसर है । इसके बाद ऑनलाइन आवेदन-पत्र में किसी प्रकार की त्रुटि पाए जाने पर बिना किसी सूचना के आवेदन को रद्द कर दिया जाएगा । 

Bihar Police CSBC Forester Recruitment 2020: बिहार में 12वीं पास के लिए फॉरेस्टर की 236 भर्तियां
सीएसबीसी ने जुलाई में फॉरेस्टर (वनपाल) की 236 और फॉरेस्ट गार्ड की 484 वैकेंसी निकाली थीं। फॉरेस्टर (वनपाल) के पद पर चयन लिखित परीक्षा एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा से होगा। फाइनल मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तय होगी। 

फॉरेस्ट गार्ड पद पर चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा का स्तर 12वीं लेवल का होगा। गणित व विज्ञान के प्रश्न 10वीं के स्तर के होंगे। 2 घंटे का पेपर होगा। इसमें 4-4 अंकों के 100 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे। यानी पूरा पेपर 400 अंकों का होगा। लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। फाइनल मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर बनेगी।

Recent Articles