Advertisement

एक सप्ताह के अंदर लक्ष्य पूरा करें पंचायत सचिव

बगहा। उप समाहर्ता सह बीडीओ बगहा एक अरुण कुमार ने पंचायत सचिवों के साथ साप्ताहिक बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना की बिदुवार समीक्षा की गई। पंचायतवार समीक्षा में लक्ष्य के अनुसार कास नहीं होने को लेकर एक सप्ताह के अंदर सभी को लक्ष्य को पूरा करने का आदेश दिया गया।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नल, जल योजना का काम पूरा करन के उपरांत सभी को निर्माण काम के लिए भुगतान के लिए बिल बनाने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही सभी को अपने अपने पंचायत में अब तक हुए काम को पूरी गुणवत्ता से नहीं होने पर जांच के उपरांत कार्रवाई की चेतावनी दी गई। बरसात को देखते हुए सभी को अपने अपने क्षेत्र के बांधों पर निगाह रखने, कटाव या महामारी की सूचना मुख्यालय को देने को कहा गया।


बैठक में पेंशन संबंधित शिविर में रहते हुए पेंशन में त्रुटि को देखते हुए आप द स्पाट निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही शिक्षक नियोजन के लिए रिक्ति के अनुसार सभी को रोस्टर के अनुसार आवेदन जमा करने को कहा गया। सभी को नियोजन संबंधित काम में कोताही पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई। बैठक में सीओ उदयशंकर मिश्र, आइटी सहायक अरविद कुमार ठाकुर सहित सभी पंचायत सचिव मौजूद थे। 

UPTET news

Blogger templates