Advertisement

शिक्षकों को मिला सफलता के मंत्र

अररिया। फारबिसगंज के प्रोफेसर कॉलोनी स्थित सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में रविवार को संकुल स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। आयोजित प्रशिक्षण में शहर के विभिन्न विद्यालयों के दर्जनों शिक्षकों ने भाग लिया एवं महत्वपूर्ण जानकारी एक दूसरे से साझा की। एक दिवसीय प्रशिक्षण में अंग्रेजी विषय पर प्रशिक्षण देते हुए सफलता का मंत्र दिया गया।
रानी सरस्वती विद्या मंदिर के अंग्रेजी के आचार्य उजागर सिंह ने अंग्रेजी शिक्षण विधि, ग्रामर, स्पोकेन आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा करते हुए कई महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार छात्र एवं छात्राओं को पढ़ाने से अंग्रेजी पर पकड़ बन सकती है और आने वाले समय में उनकी अंग्रेजी मजबूत होगी। प्रशिक्षण के उपरांत शिक्षकों ने कहा कि प्रशिक्षण में दिए गए मंत्र एवं सुझावों का वह अपने छात्र एवं छात्राओं के बीच पालन करेंगे एवं एक नई दिशा देने का प्रयास करेंगे। इस मौके पर प्रशिक्षण में संकुल प्रमुख अवधेश प्रसाद श्रीवास्तव, विद्यालय के सचिव उमानंद साह, प्रधानाचार्य संजय झा, शिशु मंदिर के सोमेश कुमार, गोविद मोहन झा, जोगबनी से सौम्यदीप कुमार, अररिया से नीरज कुमार, रानीगंज से तारानंद झा, जहानपुर से आभाष कुमार झा, हरिपुर से सुधीर कुमार चौधरी, अजय राय सहित अन्य मौजूद थे।

UPTET news

Blogger templates