Advertisement

बारिश के कारण शिक्षक नियोजन के लिए निगम में दूसरे दिन आए महज 70 आवेदन

एजुकेशन रिपोर्टर | मुजफ्फरपुर

छठे चरण के तहत जिले में होने वाले प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया पर बारिश का असर साफ दिख रहा है। रोस्टर जारी होने के बाद दूसरे दिन भी आवेदन में तेजी नहीं आ सकी है। शहर में जलजमाव से होने वाली परेशानी के मद्देनजर यह स्थिति उत्पन्न हो रही है।
शुक्रवार को नगर निगम में 70 आवेदन जमा कराए गए। आवेदन जमा करने पहुंचे अभ्यर्थियों ने बताया कि शहर में जलजमाव की स्थिति है। ऐसे में उन्हें निगम कार्यालय तक पहुंचने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा है। आवेदन के साथ-साथ अभ्यर्थियों को स्व अभिप्रमाणित दस्तावेज भी उपलब्ध कराने हैं। जानकारी के अभाव में कई अभ्यर्थी बिना दस्तावेज के ही मौके पर पहुंच गए थे। डीपीओ स्थापना अब्दुसलाम अंसारी ने बताया कि अभ्यर्थियों को मैट्रिक का अंकपत्र, मैट्रिक का प्रवेश पत्र, इंटर का अंकपत्र, इंटर का प्रवेश पत्र, स्नातक तृतीय वर्ष का अंकपत्र, स्नातक तृतीय वर्ष का प्रवेश पत्र, बीएड का अंकपत्र, बीएड का प्रवेश पत्र, शिक्षक पात्रता परीक्षा का अंकपत्र, शिक्षक पात्रता परीक्षा का प्रवेश पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र जमा करना होगा।

स्वतंत्रता सेनानियों के रिश्तेदारों के लिए भी है आरक्षण का प्रावधान

नियोजन प्रक्रिया में स्वतंत्रता सेनानियों के रिश्तेदारों के लिए भी आरक्षण की व्यवस्था की गई है। इसका जिक्र सरकार की ओर से जारी किए गए निर्देश में किया गया है। कहा गया है कि स्वतंत्रता सेनानियों के पोता, पोती, नाती, नातिन के लिए क्षैतिज आरक्षण की व्यवस्था होगी। वहीं पूर्व में नियोजित शिक्षक भी अगर नियोजन इकाई में बदलाव चाहते हैं तो आवेदन कर सकते हैं।

जिला परिषद में माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक के लिए आए 687 आवेदन

जिले में माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन के लिए आवेदन की प्रक्रिया समाप्त हो गई है। उच्चतर माध्यमिक में सीट के हिसाब से काफी कम आवेदन आए हैं। प्लस टू में 451 सीटों पर केवल 202 आवेदन, माध्यमिक में 125 सीटों पर 485 आवेदन जमा किए गए हैं। दोनों को मिलाकर अब तक जिला परिषद कार्यालय में 687 आवेदन आए हैं। 

UPTET news

Blogger templates