Advertisement

जिप शिक्षकों के स्थानांतरण में गड़बड़ी, वेतन भुगतान में फंसा पेंच

मधुबनी। जिला परिषद द्वारा नियोजित शिक्षकों के स्थानांतरण में गड़बड़ी से कई शिक्षकों के वेतन भुगतान में पेंच फंस गया है। इस मामले की ओर ध्यान खींचने के लिए डीपीओ (स्थापना) ने डीडीसी और जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र भेजा है।
इसमें उल्लेख किया गया है कि जिला परिषद कार्यालय द्वारा आठ अगस्त 2019 को जिला परिषद माध्यमिक, उच्च माध्यमिक एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों का स्थानांतरण किया गया। इस स्थानांतरण की कार्रवाई में उत्क्रमित उच्च विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों का भी स्थानांतरण पुराने माध्यमिक विद्यालयों में कर दिया गया। जबकि उत्क्रमित उच्च विद्यालयों में कार्यरत कुल 89 शिक्षकों का वेतन भुगतान समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत किया जाता है। इस परिस्थिति में जिला परिषद कार्यालय द्वारा इन शिक्षकों का पुराने माध्यमिक विद्यालयों में स्थानांतरण कर दिए जाने से वेतन भुगतान की प्रक्रिया में कठिनाई उत्पन्न हो रही है। चूंकि, पुराने माध्यमिक विद्यालयों के नियोजित शिक्षकों का वेतन भुगतान बिहार सरकार द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे आवंटन से किया जाता है। इस स्थिति में इस निधि से उत्क्रमित उच्च विद्यालयों के शिक्षकों का भुगतान किया जाना न्याय संगत प्रतीत नहीं हो रहा है। इसी समस्याओं के मद्देनजर डीपीओ ने उत्क्रमित उच्च विद्यालयों के शिक्षकों जिनका स्थानांतरण पुराने माध्यमिक विद्यालयों में कर दिया गया है। उसकी समीक्षा कर वापस अपने मूल विद्यालयों में भेजने का अनुरोध डीडीसी से किया है। ताकि, भविष्य में होने वाली वित्तीय अनियमितता से बचा जा सके।

UPTET news

Blogger templates