Advertisement

शिक्षकों को प्रताड़ित कर रहे अधिकारी व कर्मी

औरंगाबाद। बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ मूल के बैनर तले शिक्षकों ने शनिवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। कार्यालय में तालाबंदी कर विरोध जताया। विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
तालाबंदी की सूचना पर प्रभारी डीडीसी गजेंद्र मिश्रा कार्यालय पहुंचे। जिला शिक्षा पदाधिकारी की उपस्थिति में शिक्षकों से वार्ता की। संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिलाध्यक्ष जयंत कुमार ¨सह ने कहा कि शिक्षा विभाग के अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। यहां बिना पैसा लिए कर्मी या अधिकारी कार्य नहीं करते हैं। जब स्थापना डीपीओ अजय कुमार जायसवाल से एरियर भुगतान के बारे में पूछा गया था तो बताया कि आवंटन नहीं है। आवंटन आने के बाद भुगतान होगा। अगर आवंटन नहीं था तो जिले के 350 शिक्षकों का एरियर कैसे भुगतान हो गया। इससे साफ स्पष्ट है कि शिक्षकों से पैसा लेकर एरियर का भुगतान किया गया है। जयंत ने प्रभारी डीडीसी से कार्यालय में कार्यरत क्लर्क के कार्यों की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की। कहा कि एरियर भुगतान न होने करने में कर्मियों का अहम योगदान है। कार्यालय के पासबुक समेत अन्य कागजात की जांच कराई जाए। उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों पर कार्रवाई हो। डीडीसी ने शिक्षकों की मांग पर विचार करते हुए डीइओ मो. अलीम को निर्देश दिया कि जिले में आवंटन आ गया है। इस आवंटन से सभी शिक्षकों का वेतन एवं एरियर का भुगतान शीघ्र की जाए। वेतन एवं एरियर भुगतान का मामला कार्यालय में हमेशा पहुंच रहा है। शिकायतें मिल रही है। सचिव राजीव कुमार ने कहा कि 15 जनवरी तक अगर सभी शिक्षकों का वेतन एवं एरियर का भुगतान नहीं किया गया तो कार्यालय में अनिश्चितकालीन तालाबंदी की जाएगी। कैसर नवाब, कृष्णा ¨सह, बख्तियार फसीह शमसी, भीम यादव, सत्येंद्र पासवान, पवन कुमार, जनेश्वर राम, रवींद्र ¨सह, दिनेश राम, उपेंद्र कुमार ¨सह, रमेश कुमार, सहेंद्र कुमार, दिलीप पासवान, पूना कुमारी, प्रमीला कुमारी, रेखा कुमारी, सुजीत कुमार, शकुंतला कुमारी, कुमारी उषा सिन्हा, रश्मि कुमारी, निर्मला कुमारी, संजू कुमारी, रेखा कुमारी, इंदू कुमारी शामिल रहे।

UPTET news

Blogger templates