पटना: बिहार में सरकारी नौकरी की चाह रखने वालों के लिए खुशखबरी है. राज्यभर में जल्द ही 5 हजार शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी. गेस्ट टीचर की नियुक्ति की ये प्रक्रिया अगले साल के शुरूआत से आरंभ हो जाएगी. इसके लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने तैयारी शुरू कर दी है.
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने हाईस्कूलों में शिक्षकों को रखने के लिए तैयारी कर ली है. इस प्रस्ताव को बिहार कैबिनेट की बैठक में लाने की तैयारी चल रही है जिससे मंजूरी मिलते ही गेस्ट टीचरों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो जाएगा.
महागठबंधन में RLSP को मिल सकती हैं 4 सीटें, खरमास बाद होगी घोषणा@UpendraRLSP@BiharRLSP@yadavtejashwi@TejYadav14@TeamTejashwi#Bihar #2019 #LokSabha#Elections2019#Election2019pic.twitter.com/TLUo18hZIz
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) January 3, 2019
ये आवेदन जिला स्तर पर लिए जाएंगे और उसी आधार पर नियुक्ति होगी. पहले भी बिहार के स्कूलों में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की गई है, लेकिन हाईस्कूलों में अभी भी शिक्षकों की कमी है. स्कूलों में सबसे ज्यादा गणित, अंग्रेजी और विज्ञान विषयों के शिक्षकों की कमी है.
कटिहारः मिनरल वाटर के बोतल में शराब डालकर जेल में पहुंचाते थे ये बदमाश https://t.co/fjesTTgd16
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) January 5, 2019
सरकार गेस्ट टीचर्स को अधिकतम 25 हजार रुपए वेतन देगी और अतिथि शिक्षक रखने के लिए जिला स्तर पर आवेदन लिये जाएंगे. आंकड़ों की मानें तो बिहार में उच्च और उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों में लगभग 25 हजार शिक्षकों की कमी है इसमें से अकेले हाईस्कूलों में 17 हजार शिक्षकों की कमी है.
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने हाईस्कूलों में शिक्षकों को रखने के लिए तैयारी कर ली है. इस प्रस्ताव को बिहार कैबिनेट की बैठक में लाने की तैयारी चल रही है जिससे मंजूरी मिलते ही गेस्ट टीचरों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो जाएगा.
महागठबंधन में RLSP को मिल सकती हैं 4 सीटें, खरमास बाद होगी घोषणा@UpendraRLSP@BiharRLSP@yadavtejashwi@TejYadav14@TeamTejashwi#Bihar #2019 #LokSabha#Elections2019#Election2019pic.twitter.com/TLUo18hZIz
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) January 3, 2019
ये आवेदन जिला स्तर पर लिए जाएंगे और उसी आधार पर नियुक्ति होगी. पहले भी बिहार के स्कूलों में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की गई है, लेकिन हाईस्कूलों में अभी भी शिक्षकों की कमी है. स्कूलों में सबसे ज्यादा गणित, अंग्रेजी और विज्ञान विषयों के शिक्षकों की कमी है.
कटिहारः मिनरल वाटर के बोतल में शराब डालकर जेल में पहुंचाते थे ये बदमाश https://t.co/fjesTTgd16
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) January 5, 2019
सरकार गेस्ट टीचर्स को अधिकतम 25 हजार रुपए वेतन देगी और अतिथि शिक्षक रखने के लिए जिला स्तर पर आवेदन लिये जाएंगे. आंकड़ों की मानें तो बिहार में उच्च और उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों में लगभग 25 हजार शिक्षकों की कमी है इसमें से अकेले हाईस्कूलों में 17 हजार शिक्षकों की कमी है.