Advertisement

एससी मद से ही एससी कैटेगरी शिक्षकों को मिलेगा वेतन भुगतान

सहरसा। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य निदेशक संजय ¨सह ने राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के वेतन मद में उपलब्ध कराई गई राशि को दिए गए निर्देश के आलोक में ही वितरण करने का
निर्देश दिया है। तीन जनवरी, 19 को जारी अपने निर्देश में कहा कि प्रारंभिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के दो माह अक्टूबर एवं नवंबर माह 18 के वेतन भुगतान हेतु राशि सामान्य जाति एवं शिड्यूल जाति मद में अलग-अलग राशि भेजी गई है। एससी मद की राशि से एससी कैटेगरी के शिक्षकों को ही वेतन भुगतान करने की प्राथमिकता बताई है। वहीं भुगतान की गयी राशि का व्यय बु¨कग एवं उपयोगिता प्रमाण पत्र भी जेनरल एवं एससी मद में अलग-अलग प्राप्त किया जाएगा।

UPTET news

Blogger templates