Random-Post

व्हाट्सएप से भेजे गए प्रश्नपत्र के नमूने से छात्रों ने दी परीक्षा

संवाद सहयोगी, टिकारी : प्रखंड के सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में बुधवार से अ‌र्द्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा शुरू हुई। पहले दिन 17 संकुल के 31 हजार 338 छात्र सम्मलित हुए।

कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, छह हजार 421 छात्र अनुपस्थित रहे। कक्षा तीन के लिए तैयार प्रश्नपत्र की कमी के कारण छात्र और शिक्षक परेशान रहे। बताया गया कि कक्षा तीन में छात्रों की कुल संख्या 4560 है। पर्याप्त प्रश्नपत्र नहीं मिलने के कारण संबंधित विद्यालयों में वाट्सएप के माध्यम से प्रश्नपत्र का नमूना भेजा गया। इसके बाद संबंधित विद्यालयों में शिक्षकों ने श्यामपट्ट पर प्रश्नपत्र को लिखकर छात्रों को उत्तर देने को कहा गया, जिसका अनुपालन छात्रों ने किया।


वहीं, दूसरी ओर प्रखंड स्थित लोहानीपुर प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक सहित किसी शिक्षक के नहीं आने से छात्र परीक्षा से वंचित रह गए। प्रखंड कार्यालय सूत्रों ने बताया कि प्रभारी प्रधानाध्यापक सहित अनुपस्थित शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

Recent Articles