जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा प्रदीप कुमार ने बताया कि जिले में 180 शिक्षकों की रिक्ति के खिलाफ विभिन्न विषयों में कुल 323 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जाहिर हो, शिक्षा निदेशक द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार तीन अक्टूबर तक आवेदन लेने के पश्चात अब छह अक्टूबर तक मेधा सूची का प्रकाशन किया जाएगा। जबकि, मेधा सूची के आलोक में चयनित अभ्यर्थियों से 11 अक्टूबर तक विकल्प प्राप्त किया जाएगा। तत्पश्चात, 12 अक्टूबर तक चयनित अभ्यर्थियों से प्राप्त विकल्प के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों की सेवा उपलब्ध करा देनी होगी। अधिकारी ने बताया कि इस बार सब कुछ कैलेंडर के अनुसार हो रहा है। फिजिक्स में रिक्ति से भी कम आए आवेदन
पिछली बार फिजिक्स विषय में फर्जीवाड़ा हुआ तो इस बार इसी विषय में रिक्ति का कोटा भी पूरा नहीं हो सका। आलम यह है कि अन्य विषयों में तो ठीक-ठाक आदेवन आए लेकिन, फिजिक्स में महज 39 आवेदन ही अभ्यर्थियों द्वारा विभाग में जमा किए गए। जबकि, इस विषय में यहां विभिन्न उच्च विद्यालयों में 44 रिक्ति मौजूद है। कागजातों के नाम पर लौटाए गए आवेदन
जिस तरह दूध का जला छांछ भी फूंक-फूंककर पीता है, बताया जाता है कि उसी प्रकार विभाग ने इस बार की बहाली में कागजातों के नाम पर दर्जनों आवेदनों को लौटा दिया है। अधिकारी कहते हैं इस बार हर ²ष्टिकोण से सख्ती बरती गई है। ताकि, कहीं से किसी प्रकार की गड़बड़ी की संभावना नहीं रहे और न ही इसके चलते विभाग को कठघरे में खड़ा होना पड़े। किस विषय में कितना आए आवेदन