शिक्षकों के बैंक खातों का स्टेटमेंट निकालने को कहा है। जिससे भुगतान की गई राशि का सही आकलन हो सके, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। डीपीओ स्थापना ने इस संबंध में प्रखंड शिक्षा अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है। लेकिन प्रखंड शिक्षा अधिकारियों ने अभी तक कोई रिपोर्ट उपलब्ध नहीं कराई है। जिसकी वजह से इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। लोकायुक्त में दायर है परिवाद फर्जी शिक्षकों से वेतन मद की राशि वसूली को लेकर लोकायुक्त में परिवाद भी दायर है। इसमें डीईओ से रिपोर्ट मांगी गई है। जिले में टीईटी अंक पत्र की जाच में 335 फर्जी शिक्षक पाए गए। इन पर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए उन्हें बर्खास्त किया जा चुका है। शिक्षकों से सूद सहित राशि वसूली होनी है। लेकिन अभी तक उनसे राशि नहीं वसूली जा सकी । राशि वसूल करने में विफल बीईओ नपेंगे :
फर्जी टीईटी शिक्षकों से राशि वसूली मामले में शिक्षा विभाग गंभीर नजर आ रहा है। राशि वसूली नहीं होने पर प्रखंड शिक्षा अधिकारी नपेंगे। जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी से रिपोर्ट मांगी गई है। उधर, डीपीओ स्थापना ने विभागीय आदेश के आलोक में फर्जी शिक्षकों से वसूली नहीं करने वाले बीईओ पर कार्रवाई करने के संकेत दिए हैं।