Advertisement

मांगों को ले नियोजित शिक्षकों ने किया प्रदर्शन

औरंगाबाद। राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ ने शनिवार को समान काम समान वेतन समेत अन्य मांगों को लेकर शहर में प्रदर्शन किया। शिक्षकों का प्रदर्शन जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय से निकलकर पुरानी जीटी रोड होते हुए रमेश चौक पहुंचा।
चौक पर शिक्षकों ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन के बाद शिक्षकों ने समाहरणालय के समक्ष धरना दिया। संबोधित करते हुए संघ के जिलाध्यक्ष रमेश कुमार ¨सह, प्रदेश सचिव धनंजय कुमार ¨सह, विनय यादव, उपाध्यक्ष संतोष ¨सह ने कहा कि शिक्षक समान काम के लिए समान वेतन लेकर रहेंगे। कहा कि इस मांग को लेकर शिक्षक अपना संघर्ष तेज करेंगे। अमरेश ¨सह, छठु ¨सह, उदय कुमार, सुनील ¨सह, जिला मीडिया प्रभारी अशोक पांडेय ने कहा कि सरकार को शिक्षकों को समान काम के लिए समान वेतन देना होगा। कहा कि सरकार को सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका को वापस लेना होगा। नियोजित शिक्षकों को नियमित शिक्षकों की भांति सेवा शर्त लागू करे। पांच माह से लंबित वेतन को अविलंब भुगतान करने की मांग की। संघ नेताओं ने सातवां वेतन निर्धारण कर एक अप्रैल 2017 से नियमानुकूल भुगतान करने, डीएलएड एवं ओडीएल प्रशिक्षण का फाइनल समेस्टर की परीक्षा जल्द करने की मांग की। शिक्षक नेताओं ने कहा कि मध्य विद्यालय के नियोजित शिक्षकों को वित्तीय प्रभार में रखा जाए। अनुकंपा के मामले में टीईटी एवं प्रशिक्षण की बाध्यता समाप्त करने की मांग रखी। मृतक शिक्षकों के आश्रितों को चार लाख रुपये भुगतान हेतु सभी जिलों में राशि आवंटित करने की मांग की। शिक्षकों कहा कि पांच माह से वेतन नहीं मिला है। वेतन नहीं मिलने के कारण भूखमरी स्थिति आ गई है। 21 जनवरी को होने वाले मानव श्रृंखला में नियोजित शिक्षक भाग नहीं लेंगे। कहा कि सरकार 31 जनवरी तक हमारी मांगों को नहीं मानेगी तो एक फरवरी से सभी नियोजित शिक्षक हड़ताल पर चले जाएंगे। बसंत चौरसिया, संजय कुमार ¨सह, सुनील कुमार रंजन, विजय कुमार, सुधीर कुमार, अर¨वद, कमेंद्र, सरोज पांडेय, रणविजय कुमार, चंद्रदीप राम, सुबोध कुमार समेत अन्य शिक्षक शामिल रहे।

UPTET news

Blogger templates