--> <!--Can't find substitution for tag [post.title]--> | The Bihar Teacher Times - बिहार शिक्षक नियोजन

LIVE : UPTET Result 2021

Breaking Posts

11 फर्जी शिक्षकों का नियोजन रद, पांच पर प्राथमिकी का आदेश

नवादा। प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग विद्यालयों में फर्जी टीईटी प्रमाण पत्र पर बहाल एवं अन्य शैक्षणिक कागजातों में गड़बड़ी के कारण 11 शिक्षकों का नियोजन रद कर दिया गया है। वहीं पांच के खिलाफ प्राथमिकी का आदेश दिया गया है। यह आदेश जिला शिक्षा विभाग द्वारा जारी किया गया है।


जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना मिथिलेश कुमार सिन्हा ने पत्रांक संख्या 32451 और 32441 द्वारा जारी आदेश में कहा है कि तृतीय एवं चतुर्थ चरण के अंतर्गत शिक्षक नियोजन में एक ही टीईटी प्रमाण पत्रों के आधार पर भिन्न-भिन्न विद्यालयों में कई शिक्षक कार्यरत थे। नियोजित शिक्षकों की वैधता की जांच नवादा में की गई थी। गठित जांच दल के द्वारा रोह प्रखंड क्षेत्र में 11 शिक्षकों का प्रमाण पत्र फर्जी करार दिया गया था। उसी आलोक में सभी का नियोजन रद्द करते हुए पांच फर्जी शिक्षकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश बीइओ प्रमोद कुमार ¨सह को दिया गया। जिसमें प्राथमिक विद्यालय मुसेपुर मुसहरी की सोनी कुमारी, प्राथमिक विद्यालय महरावा संस्कृत की कुमारी परिमा, प्राथमिक विद्यालय बेल्डीह की पूनम कुमारी, प्राथमिक विद्यालय अंबेडकर नगर कुंडा के सलील सिन्हा, नवसूजित प्राथमिक विद्यालय इसेपुर की संगीता कुमारी, प्राथमिक विद्यालय मड़रा मुसहरी की ¨रकी कुमारी का नियोजन रद्द करने आदेश दिया गया है। वहीं नवसृजित प्राथमिक विद्यालय देवनाग के संजय कुमार, प्राथमिक विद्यालय सादिकपुर की उषा कुमारी, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर के अनिल कुमार, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बालचंद विगहा के नवल किशोर, प्राथमिक विद्यालय राजा बिगहा की सविता कुमारी पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया है।

Popular Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();