Advertisement

नियोजित शिक्षक मानव श्रृंखला का करेंगे बहिष्कार

दरभंगा। समान काम समान वेतन के विरोध में राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट में दायर एसएलपी वापस ले। अन्यथा नियोजित शिक्षक राज्य सरकार की प्रस्तावित मानव श्रृंखला का बहिष्कार करेंगे।
उक्त घोषणा शनिवार को बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के राज्यव्यापी आंदोलन के तहत जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए शंभू यादव ने की। नियोजित शिक्षकों ने समान काम समान वेतन की मांग को लेकर नीतीश कुमार व शिक्षा मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सह प्रदेश उपाध्यक्ष शंभू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार ने नियोजित शिक्षकों से वादा किया था कि न्यायालय का जो भी फैसला आएगा उसे हम मानेंगे। लेकिन शिक्षकों के पक्ष में निर्णय आने के बाद नीतीश कुमार ने अपना निर्णय बदल लिया। प्रमंडलीय संयोजक बलराम राम ने कहा है कि नियोजित शिक्षकों को नियमित शिक्षकों जैसी भर्ती व सेवा शर्त लागू किया जाए। कोषाध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि दरभंगा जिले में करीब 50 से भी ज्यादा शिक्षकों का असामायिक निधन हो चुका है, लेकिन अभी तक किसी भी शिक्षक के आश्रितों को चार लाख रुपए का भुगतान नहीं किया गया है। सचिव अनिल कुमार ने कहा कि बीआरपी व सीआरसीसी के चयन में नियोजित शिक्षकों को दूर रखकर सरकार की दोहरी नीति सामने आ रही है। सचिव कमालउद्दीन खां ने स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति, सातवां वेतन निर्धारण व विगत 5 माह से शिक्षकों के लंबित वेतन के सवाल पर सरकार को कटघरे में खड़ा किया। मौके पर नव नियुक्त माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष संजीत झा सुमन, अजय कुमार मिश्र, घनश्याम यादव, अलाउद्दीन, इकराम हैदर, देवेंद्र प्रसाद यादव, नजमुल हक आदि मौजूद थे।

UPTET news

Blogger templates