Random-Post

वेतनमान की मांग को लेकर शिक्षकों ने काली पट्टी लगाकर किया कार्य

बांका। प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले नियोजित शिक्षकों को वेतनमान की मांग को लेकर आन्दोलन शुरू हो गया है। सोमवार को शिक्षकों ने काला बिल्ला लगाकर टोकन स्ट्राइक किया।

धोरैया: सभी विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों ने संघ के आह्वान पर काली पट्टी लगाकर कार्य का बहिष्कार किया। हालांकि विद्यालय में मध्याह्न भोजन को सुचारू रूप से चलाया गया। प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुरेश प्रसाद यादव, सचिव मु. अली हसन अंसारी, राजकुमार प्रसुन ने कहा कि यदि सरकार कोर्ट के निर्देश का पालन नहीं कर शिक्षकों को समान वेतनमान नहीं देती है, तो आने वाले समय में संघ द्वारा जेल भरो आंदोलन चलाया जाएगा। इस मौके पर विनय कुमार पांडेय, एहतेजाशामूल हक, प्रदीप कुमार मंडल, राजाराम पंजियारा, बिरेन्द्र बिहारी, संतकुमार मंडल, मुकेश कुमार ¨सह आदि उपस्थित थे।
बेलहर : शिक्षकों ने काली पट्टी लगाकर पठन पाठन का काम किया। विरोध जता रहे शिक्षकों में शामिल महेश कुमार यादव, संजय कुमार यादव, नवलकिशोर ¨सह, विजय दास आदि थे।
रजौन : अंचल प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्वी अध्यक्ष राजीव कुमार, पश्चिमी अध्यक्ष राजीव रंजन, सचिव वरूण कुमार ¨सह, अमित कुमार, निरंजन कुमार, राजेश कुमार आदि ने मोरामा, चकझौरा, उपरामा, कठौन, महादा, एनपीएस धौनी, करसानी आदि विद्यालय में पहुंचकर काली पट्टी लगाते हुए शैक्षणिक कार्य का बहिष्कार कराया।

चांदन : शिक्षकों ने काली पट्टी लगाकर काम किया। मौके पर कई शिक्षक थे।

Recent Articles