Random-Post

कॉलेजों में नियमित चलेंगी कक्षाएं : कुलपति

मधेपुरा। विश्वविद्यालय सभी शिक्षकों के वाजिब मांगों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। शिक्षकों के प्रोन्नति की प्रक्रिया जारी है। इसमें गति देते हुए जल्द ही सभी शिक्षकों को योग्यता के अनुसार प्रोन्नति दी जाएगी। यह बात कुलपति प्रो. डॉ. अवध किशोर राय ने कही।
वे सोमवार को शिक्षकों के एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधि मंडल से बात कर रहे थे। कुलपति ने कहा कि सभी कालेजों एवं स्नातकोत्तर विभागों में नियमित कक्षाएं संचालित कराना, उनकी प्राथमिकता है। इसमें सभी शिक्षकों के सहयोग अपेक्षित हैं। सभी शिक्षक मिलकर विश्वविद्यालय की तस्वीर बदलें। यहां शिक्षण एवं शोध का माहौल बने। कुलपति ने शिक्षक प्रतिनिधियों को विश्वविद्यालय की वर्तमान शिक्षा-व्यवस्था की दशा एवं दिशा में सुधार के लिए एक सम्मेलन आयोजित करने का सुझाव दिया। उस सम्मेलन में शिक्षा के विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श हो और शिक्षा-व्यवस्था में गुणात्मक परिवर्तन हेतु आवश्यक रास्ते खोजें जाएं। शिक्षक नेताओं ने कहा कि सभी शिक्षक विश्वविद्यालय के सकारात्मक कार्यों में साथ हैं। प्रतिनिधिमंडल में भूना मंडल विवि शिक्षक संघ के महासचिव डॉ. अशोक कुमार, उपाध्यक्ष द्वय डॉ. उदय कृष्ण एवं डॉ. देवनारायण साह, कोषाध्यक्ष डॉ. पीएन पीयूष, क्षेत्रीय सचिव डॉ. सीपी मेहता और बीएनमुस्टा के महासचिव डॉ. नरेश कुमार शामिल थे।

Recent Articles