Advertisement

सच निकली शिकायत, निरीक्षण में गायब मिले तीन शिक्षक

दरभंगा  : जिला लोक शिकायत निवारण (पीजीआरओ) के निर्देश पर डीइओ सुधीर कुमार झा ने प्लस टू उच्च विद्यालय महिनाम पोहद्दी का औचक निरीक्षण किया. पीजीआरओ में रीतेश रंजन ने शिकायत की थी कि उक्त स्कूल में शिक्षक नहीं रहते.
डीइओ ने निरीक्षण के दौरान शिकायत को सही पाया. निरीक्षण के दौरान स्कूल में तीन शिक्षक गायब मिले. डीइओ ने अनुपस्थित पाए गए तीनों शिक्षकों का वेतन स्थगित करने का प्रतिवेदन गुरुवार को पीजीआरओ को सौंपा है.

डीइओ ने अपने प्रतिवेदन में कहां है कि भविष्य में पठन-पाठन में लापरवाही बरते जाने की शिकायत मिलने पर इन शिक्षकों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. डीइओ का पक्ष जानने के बाद पीजीआरओ निसार अहमद ने दायर परिवाद को समाप्त करने का अनुरोध परिवादी से किया है. मामला 25 जून का है. बेनीपुर प्रखंड के महीनाम पौहद्दी गांव निवासी रितेश रंजन ने जिला लोक शिकायत निवारण में परिवाद दायर किया था, कि स्कूल में पठन-पाठन चौपट है. 15 शिक्षक एवं शिक्षिका कार्यरत रहने के बावजूद अधिकांश अनुपस्थित रहते हैं. इसका असर छात्र-छात्राओं की उपस्थिति पर भी पड़ रही है. शिक्षक के अनुपस्थित रहने के कारण अच्छी संख्या में नामांकित होने के बावजूद छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहते हैं. इसी आलोक में पीजीआरओ निसार अहमद ने जांच के आदेश डीइओ को दिया था.
डीइओ ने पीजीआरओ को सौंपी जांच रिपोर्ट
मामला प्लस टू उच्च वि़ महिनाम पोहद्दी का

UPTET news

Blogger templates