बिहार प्रारंभिक शिक्षक (प्रशिक्षित) पात्रता परीक्षा 2017 का आयोजन 23 जुलाई को

पटना: श्री आनंद किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बुधवार को बताया कि बिहार प्रारंभिक शिक्षक (प्रशिक्षित) पात्रता परीक्षा 2017 के लिए कुल 2,43,459 आवेदन समिति को प्राप्त हुआ हैै, जिनके लिए राज्य के सभी जिलों में कुल मिलाकर 348 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं।

समिति को प्राप्त कुल आवेदन में से Paper I (वर्ग I से V तक) की परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए 50,950 अभ्यर्थियों ने आॅनलाईन आवेदन किया है तथा Paper II (वर्ग VI से VIII तक) के लिए 1,92,509 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
उल्लेखनीय है कि बिहार प्रारंभिक शिक्षक (प्रशिक्षित) पात्रता परीक्षा 2017 का आयोजन 23 जुलाई, 2017 को दो पालियों में किया जायेगा।प्रथम पाली में Paper I (वर्ग I से V तक) की परीक्षा 10:00 बजे पूर्वाह्न से 12:30 बजे अपराह्न तक आयोजित है तथा द्वितीय पाली में Paper II (वर्ग VI से VIII तक) की परीक्षा का आयोजन 02:00 बजे अपराह्न से 04:30 बजे अपराह्न के बीचकिया जायेगा।
अध्यक्ष के द्वारा बताया गया कि बिहार प्रारंभिक शिक्षक (प्रशिक्षित) पात्रता परीक्षा 2017 के आयोजन के लिए पटना जिला में सबसे अधिक कुल 30 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं।पटना जिला में बनाये गये परीक्षा केन्द्रों पर कुल 15,555 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे, जिसमें Paper I की परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए 2,446 अभ्यर्थी हैं तथा Paper II के लिए 13,109 अभ्यर्थी हैं।
बिहार प्रारंभिक शिक्षक (प्रशिक्षित) पात्रता परीक्षा 2017 के लिए समिति को प्राप्त आवेदन में से कुछ आवेदन अन्य राज्यों के पते से प्राप्तहुए हैं।उदाहरणस्वरूप, 4 अभ्यर्थियों ने जम्मू एंड कश्मीर के पते से फार्म भराहै, 1 अभ्यर्थी ने अंडमान एवं निकोबार, 14 अभ्यर्थियों ने आंध्रप्रदेश, 2 ने अरूणाचल प्रदेश तथा 11 अभ्यर्थियों ने असम के पता से आॅनलाईन आवेदन किया है।

विदित हो कि बिहार प्रारंभिक शिक्षक (प्रशिक्षित) पात्रता परीक्षा 2017 में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थियों द्वारा पूर्ण रूप से भरे गये फार्म में फोटो, हस्ताक्षर तथा विषय में सुधार हेतु समिति द्वारा अंतिम मौका दिनांक 30.06.2017 से 02.07.2017 के अपराह्न 6 बजे तक दिया गया था।

Recent Articles


teacher recruitment , primary teacher vacancy , samvida shikshak , shikshak bharti , shikshak shikshak , atithi shikshak , shikshak bharti 2019 , shikshak bharti news today , shikshak bharti application , pavitra portal shikshak bharti 2019 , shikshak bharti merit list , shikshak bharti qualification , prathmik shikshak bharti , sahayak adhyapak bharti 2019 , sahayak adhyapak bharti pariksha 2019 , sahayak adhyapak bharti news , sahayak adhyapak bharti latest news , 12460 sahayak adhyapak bharti counselling , sahayak adhyapak bharti news today