Random-Post

दिखावे की राजनीति और tet शिक्षकों को गुमराह करना छोडें !

*पप्पू भैया की चालाकी*
माननीय प्रदीप कुमार पप्पू जी संयुक्त मोर्चे के नाम पर अपने ही संघ के हड़ताल की घोषणा कर दिए जिसमें कई महत्वपूर्ण संघ कॉमन मुद्दे व साझा कार्यक्रम तय नही होने की स्थिति में शामिल नही हुए ! फिरभी tsunss गोपगुट नें सार्वजनिक रुप से नैतिक समर्थन की घोषणा कर दी !
आज संयुक्त मोर्चे का बैठक होना था पर आज भी tet stet शिक्षकों के नेतृत्व कोई आमंत्रण या कॉल नही किया/दिया गया तो फिर किस उम्मीद पर हम tet शिक्षक साथ आवें ?
ये किस शिक्षक हित की बात करते हुए दिखावा कर रहें हैं ?
इसे सार्वजनिक करने का एकमात्र उद्देश्य tet शिक्षकों को भ्रमित होने से बचाना हैकि कोई ये ना कह सकें कि हम एका नही चाहते ! सच तो ये हैं कि हमें (tet शिक्षकों को) उपेक्षित कर अपना हित साधा जा रहा है जैसा पिछली बार हुआ था !
इसलिए दिखावे की राजनीति और tet शिक्षकों को गुमराह करना छोडें ! यदि वाकई एका चाहते हैं तो सार्थक पहल करें अन्यथा व्यक्तिगत रुप से स्वतंत्र तो हर कोई है !
हमारी ओर से आप सभी साथियों को देर तक डटे रहने निष्पक्ष लाभ व सफलता की हार्दिक शुभकामनाएँ l💐
*सुनिल राउत*
(व्यक्तिगत)

Recent Articles