Advertisement

नियोजित शिक्षकों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी

कटिहार। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के आह्वान पर नियोजित शिक्षकों का अनिश्चितकालीन हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रहा। सदर प्रखंड के बीआरसी के समक्ष नियोजित शिक्षकों ने मांगों को लेकर धरना दिया। धरना की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष नीलम शर्मा ने किया।
उन्होंने कहा कि मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने नियोजित शिक्षकों से एकजुट होने की अपील की। कहा कि जब तक समान काम के लिए समान वेतन की मांग पूरी नहीं हो जाती आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष अबुल कलाम आजाद, जिला सचिव हेमलता, गणेश कुमार, संजय यादव, दयाशंकर झा, राकेश रमण, प्रकाश कुमार, फखरूद्दीन अहमद, सगुफ्ता परवीन, शशिकांत रजक, वीणा कुमारी, नीलू कुमारी, पूनम कुमारी, शिखा झा, सत्यभामा कुमारी, इशरत परवीन सहित बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद थे।

UPTET news

Blogger templates