Random-Post

समान काम समान वेतन की लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाने की कोशिश तेज : बिहार_राज्य_प्रारंभिक_शिक्षक_संघ (गोपगुट )

#बिहार_राज्य_प्रारंभिक_शिक्षक_संघ (गोपगुट के द्वारा संघीय एकता की दिशा में आज दिनांक 21-4-2017 को पटना में 3 बजे अपराह्न मे बैठक आयोजित की गई है |
सभी संघ प्रमुखों को #पत्र और #दूरभाष से सूचना दे दिया गया है |सभी संघ प्रमुखों शिक्षक एकता का ख्याल रखते हुए एक मंच पर आकर समान काम समान वेतन की लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाने की कोशिश तेज की जाए |सामान काम का समान वेतन की लड़ाई मे सभी संघो का सहयोग जरूरी है बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ गोपगुट समन्वय बनाने की हरसंभव प्रयास कर रही है |

इस बैठक में जो संघ नहीं पहुंचेगा आप खुद सोच सकते है कि वो शिक्षकों के भविष्य के लिए क्या चाह रहा है,,,,,,,,,,,,,,,और साथ ही सभी शिक्षक साथी को संघ से उपर उठ कर सोचना होगा।।।।।।।।।।।।।

Recent Articles