Random-Post

विद्यालयों में ताला तो लटका पर भेजे जा रहे एमडीएम रिपोर्ट

हिसुआ (नवादा) (संसू)। समान काम-समान वेतन को लेकर राज्य सरकार से नियोजित शिक्षकों की चल रही लड़ाई को लेकर बुधवार से सभी नियोजित शिक्षकों ने अपने विद्यालय में ताला लटकाकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए हैं पर छात्रों को खिलाए जाने वाले मध्याहन भोजन बनने की रिपोर्ट राज्य सरकार को बंद के बाद भी दिया जा रहा है।
ऐसे में इन विद्यालयों के प्रधान शिक्षक आखिर किन्हें एमडीएम खिलाते है यह सवाल उत्पन्न होता है। उल्लेखनीय है कि जब अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाकर शिक्षक विद्यालय में ताला जड़कर पठन-पाठन बंद कर दिया है तो एमडीएम कैसे बन रहा। स्कूल में बच्चों की छुट्टी दे दी गई है। बता दें कि मेसकौर प्रखंड अन्तर्गत मध्य विद्यालय तेतरिया में बुधावार से ताला लटक गया है पर बुधवार को एमडीएम रिपोर्ट में 1160 बच्चों में 370 बच्चे का एमडीएम रिपोर्ट भेजा गया है। वही हाल अन्य विद्यालयों में है जैसे मध्य विद्यालय मेसकौर का 1128 में 188 का, मध्य विद्यालय मेढकुरी में 781 में 380 का, मध्य विद्यालय सराय का 295 में 132 का, उत्क्रमित मध्य विद्यालय अकरी पाण्डेय विगहा का 417 में 276 का, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बीजू बिगहा हिन्दी का 1158 में 300 का, प्राथमिक विद्यालय बाधूपुर का 146 में 83 का मध्याह्न भोजन रिपोर्ट भेजी गई है। बहरहाल अन्य विद्यालयों की स्थिति भी यही है नियोजित शिक्षक हड़ताल में चले जाने पर पुराने अकेला शिक्षक न तो शिक्षण कार्य कर पा रहे हैं और न ही एमडीएम चला रहे हैं। ऐसे में एमडीएम रिपोर्ट भेजना सरकार को चुना लगाना दिख रहा है।

Recent Articles