Advertisement

(TSUNSS) गोपगुट किसी भी तरह के हड़ताल या तालाबंदी से अलग : TET-STET से नियोजित अप्रशिक्षित शिक्षक कृपया ध्यान दें

*TET-STET से नियोजित अप्रशिक्षित शिक्षक कृपया ध्यान दें*
*TSUNSS गोपगुट के संघर्षों के परिणामस्वरूप केवल TET-STET से नियोजित शिक्षकों के सवैतनिक प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षण संस्थानों में सत्र 2017-19 हेतु नामांकन की प्रक्रिया शुरू*

*TET शिक्षकों का एकमात्र संगठन TET-STET उतीर्ण नियोजित शिक्षक संघ बिहार (TSUNSS) गोपगुट किसी भी तरह के हड़ताल या तालाबंदी से अलग है या हड़ताल में शामिल नहीं है*
*TET के नाम पर केवल कागजी संगठनों के भ्रामक प्रचारों एवं अफवाहों से सावधान रहें*
TET-STET से नियोजित अप्रशिक्षित नियोजित शिक्षक साथियों 24 अप्रैल तक सभी प्रशिक्षण कॉलेजो के द्वारा 1-5 व 6-8 के लिए D.Eled. एवं 6-8 व 10-12 के लिए B.ED. में नामांकन हेतु आवेदन के लिए विज्ञापन निकाला जाएगा जिसके लिए आवेदन 11 मई तक दिया जा सकता है इससे संबंधित पत्र इसके साथ संलग्न है।
अतः आप तमाम TET-STET से नियोजित साथियों से अपील है कि TET के नाम पर कुछ कागजी संगठनो के द्वारा आपको हड़ताल पर जाने को कह रहे हैं, *जबकि उस संगठन के तथाकथित प्रदेश अध्यक्ष एवं उसके कुछ पदधारक साथी खुद डायट में प्रशिक्षणरत अपनी उपस्थिति दर्ज करते हुए TSUNSS के आंदोलन के उपरांत मिले सवैतनिक प्रशिक्षण का आनंद ले रहे हैं*और आपको हड़ताल पर जाने को कह रहे हैं इस तरह के लोगों से सावधान रहें एवं हड़ताल के अफवाहों से अलग अपने प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षण संस्थानों में नामांकन हेतु सजग रहें
🙏🏻🙏निवेदक 🙏🏻🙏🏻
रंजीत कुमार सिंह
जिलाध्यक्ष TET - STET उत्तीर्ण
नियोजित शिक्षक संघ
( TSUNSS ) गोपगुट
जिला इकाई अररिया
सह
क्षेत्रीय सह प्रभारी
अररिया, पूर्णिया,
किशनगंज, कटिहार
सम्पर्क :- 9031238636
7542996516
E-mail:- ranjeetbcom09@gmail.com
No automatic alt text available.

UPTET news

Blogger templates