सभी साथियो को नमस्कार , साथियो इधर कुछ दिनो से मैं असहज महसूस कर रहा हूँ।कैंडिल मार्च के बाद जब एक पुराने संघ का आंदोलन हुआ तो शायद उनपर इस कैंडल मार्च का कुप्रभाव पड़ा ।
सार्वजनिक और व्यक्तिगत दोनों तरह से,लेकिन मैंने कभी नही विरोध किया शायद पलटकर जवाब भी नही दिया।लेकिन ये रुके नही लगातार हमले कर रहे है।सोसल मिडिया के जिस भी ग्रुप में मैं दिख जाता हूँ वहा किसी खास संघ का उपाध्यक्ष हर जगह मेरे ऊपर हमला करता है।जैसे लगता है TSS ने उसके नींद चैन छीन लिया हो।आप कल के पोस्ट को भी देख सकते है कि किस संघ के लोग ज्यादा आक्रामक और असंसदीय भाषा का प्रयोग कर रहे है।जबकि मेरे या मेरे TSS के साथियो द्वारा कभी भी इस प्रकार काम नही किया जाता।
लेकिन हद तो तब हो गयी जब कल एक अनजान व्यक्ति ने अपने को गोप गुट से बताकर फोन पर व्यक्तिगत धमकी दिया,इसलिय मैंने इसे व्यक्तिगत ही लिया और जो उचित समझा किया वह किया।
उसने साफ कहा कि आपके कारण हमारा शिक्षको में गोप गुट खत्म हो रहा है या तो आप इसे छोड़ दे या आपको छोड़ना पड़ेगा।बस यही बात है ।
वैसे भी ये गोप गुट वाले लगातार मेरे ऊपर हमला कर रहे है ।जबकि मैंने व्यक्तिगत रूप से इनका कुछ नही बिगाड़ा।अगर संघ के रूप में उनका नुकसान हुआ तो उन्हें संघ पर बोलना चाहिए न की किसी पर व्यक्तिगत आरोप।
लेकिन आज मै खुलेआम घोषणा करता हूं कि नियोजित शिक्षकों के लिये गोप गुट से सम्बन्ध दोनों संघ (TSUNSS & BNPSS) शिक्षक हितैसी नही हो सकते बल्कि ये शिक्षको के वजूद का दलाली करते है और हमारा खून चूसते है।इसलिय जितना जल्दी हो सके शिक्षक समाज से गोप गुट को अलग करे एवम अपने हक़ के लिये स्वयं के नेतृत्व पर विश्वास करते हुए आगे बढे।
अब मैंने भी ठान लिया है कि ऐसे लोगो की गीदड़ भभकियों से डरने वाला नही ।अब पूरे प्रदेश में TSS को tet शिक्षको के हित में खड़ा करना मेरा लक्ष्य बन गया है और अपने हक़ के लिये लड़ना मेरा कर्तव्य।।
हा कल मैं थोड़ा सा सहमा हुआ था किंतु आप सभी साथियो विशेष रूप से मुकेश कुमार सिन्हा और कन्हैया झा ,इन्द्र भूषण,Chandan Patel Sonu,Rahul singh जी के दिलासा ने मुझे एक नई ऊर्जा और शक्ति दिया है।अब मैं आपलोगो के साथ इस जंग में शामिल हूँ।तब तक जब तक हमारा हक़ हमे मिल नही जाता है।मैं और हमारे साथी बहुत जल्द पुरे बिहार में tet शिक्षको के बीच जागरूकता अभियान चलाएंगे।साथ ही आपके हक़ और सच्चाई से रूबरू करवाएंगे।
इस वक्त मेरे साथ खड़े होने वाले सभी साथियो को बहुत बहुत धन्यवाद।
साथियो आज से वादा करना होगा की अब हमें अपने हक़ के लिये एकजुट होना होगा ।अपने असलियत को पहचानना होगा।याद् रहे प्रारम्भ से ही TSS का लक्ष्य सरकार से अपने हक़ के लिये और दलाल संघ से छुटकारा के लिये लड़ना ही उद्देश्य है।आइये हम अपने हक़ के लिये प्रतिज्ञा करे।
धन्यवाद।।।।
भारत माता की जय।
आपका साथी
अमरदीप डिसूज़ा
- बिहार के तमाम नियोजित शिक्षकों को पेंशन एवं कर्मचारी भविष्य निधि का लाभ मिलने की प्रबल संभावना
- अशोक चौधरी शिक्षा मंत्री और Jyotish संवाद : थोड़ा लंबा है लेकिन पढ़िए जरूर और अपने विचार व्यक्त करें
- TSUNSS के प्रेस कांफ्रेंस की कवरेज़ मीडिया में , आंदोलन को सफल बनाने की अपील
- क्या युग आ गाया , जब सुप्रीम कोर्ट की ही कोई नही सुनता है तो नितिश सरकार हमारी क्या सुनेगी ?
- 34540 के शिक्षकों का स्थानांतरण
- प्रशासन ने मांगी मानें, टूटा आमरण अनशन
- समान काम समान वेतन के लिए शिक्षकों ने लिया आंदोलन का निर्णय
सार्वजनिक और व्यक्तिगत दोनों तरह से,लेकिन मैंने कभी नही विरोध किया शायद पलटकर जवाब भी नही दिया।लेकिन ये रुके नही लगातार हमले कर रहे है।सोसल मिडिया के जिस भी ग्रुप में मैं दिख जाता हूँ वहा किसी खास संघ का उपाध्यक्ष हर जगह मेरे ऊपर हमला करता है।जैसे लगता है TSS ने उसके नींद चैन छीन लिया हो।आप कल के पोस्ट को भी देख सकते है कि किस संघ के लोग ज्यादा आक्रामक और असंसदीय भाषा का प्रयोग कर रहे है।जबकि मेरे या मेरे TSS के साथियो द्वारा कभी भी इस प्रकार काम नही किया जाता।
लेकिन हद तो तब हो गयी जब कल एक अनजान व्यक्ति ने अपने को गोप गुट से बताकर फोन पर व्यक्तिगत धमकी दिया,इसलिय मैंने इसे व्यक्तिगत ही लिया और जो उचित समझा किया वह किया।
उसने साफ कहा कि आपके कारण हमारा शिक्षको में गोप गुट खत्म हो रहा है या तो आप इसे छोड़ दे या आपको छोड़ना पड़ेगा।बस यही बात है ।
वैसे भी ये गोप गुट वाले लगातार मेरे ऊपर हमला कर रहे है ।जबकि मैंने व्यक्तिगत रूप से इनका कुछ नही बिगाड़ा।अगर संघ के रूप में उनका नुकसान हुआ तो उन्हें संघ पर बोलना चाहिए न की किसी पर व्यक्तिगत आरोप।
लेकिन आज मै खुलेआम घोषणा करता हूं कि नियोजित शिक्षकों के लिये गोप गुट से सम्बन्ध दोनों संघ (TSUNSS & BNPSS) शिक्षक हितैसी नही हो सकते बल्कि ये शिक्षको के वजूद का दलाली करते है और हमारा खून चूसते है।इसलिय जितना जल्दी हो सके शिक्षक समाज से गोप गुट को अलग करे एवम अपने हक़ के लिये स्वयं के नेतृत्व पर विश्वास करते हुए आगे बढे।
अब मैंने भी ठान लिया है कि ऐसे लोगो की गीदड़ भभकियों से डरने वाला नही ।अब पूरे प्रदेश में TSS को tet शिक्षको के हित में खड़ा करना मेरा लक्ष्य बन गया है और अपने हक़ के लिये लड़ना मेरा कर्तव्य।।
हा कल मैं थोड़ा सा सहमा हुआ था किंतु आप सभी साथियो विशेष रूप से मुकेश कुमार सिन्हा और कन्हैया झा ,इन्द्र भूषण,Chandan Patel Sonu,Rahul singh जी के दिलासा ने मुझे एक नई ऊर्जा और शक्ति दिया है।अब मैं आपलोगो के साथ इस जंग में शामिल हूँ।तब तक जब तक हमारा हक़ हमे मिल नही जाता है।मैं और हमारे साथी बहुत जल्द पुरे बिहार में tet शिक्षको के बीच जागरूकता अभियान चलाएंगे।साथ ही आपके हक़ और सच्चाई से रूबरू करवाएंगे।
इस वक्त मेरे साथ खड़े होने वाले सभी साथियो को बहुत बहुत धन्यवाद।
साथियो आज से वादा करना होगा की अब हमें अपने हक़ के लिये एकजुट होना होगा ।अपने असलियत को पहचानना होगा।याद् रहे प्रारम्भ से ही TSS का लक्ष्य सरकार से अपने हक़ के लिये और दलाल संघ से छुटकारा के लिये लड़ना ही उद्देश्य है।आइये हम अपने हक़ के लिये प्रतिज्ञा करे।
धन्यवाद।।।।
भारत माता की जय।
आपका साथी
अमरदीप डिसूज़ा
- उपमुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री के आश्वासन के बाद प्रारंभिक शिक्षक संघ ने स्थगित किया आंदोलन
- TSUNSS के प्रदेश उपाध्यक्ष राजू सिंह जी ने आज प्रदेश शिक्षामंत्री श्री अशोक चौधरी से मिलकर 'समान काम समान वेतन' सहित अन्य माँगों हेतु वार्ता की
- नियोजित शिक्षकों के लिए तैयार सेवा शर्त(लीक) की रिपोर्ट हाईकोर्ट में हो जाएगा खारिज़
- शिक्षा मंत्री के आश्वासन के बाद धरना स्थगित
- समान काम के लिए समान वेतन : मांगों को ले डिप्टी सीएम से मिले शिक्षक
- शिक्षकों की मांगों को पूरा करने का तेजस्वी ने दिया आश्वासन
- GOOD NEWS: मैट्रिक परीक्षा के बाद हाईस्कूलों में शिक्षक बहाली