Advertisement

शिक्षा मंत्री के आश्वासन के बाद धरना स्थगित

औरंगाबाद। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ एवं नवनियुक्त माध्यमिक शिक्षक संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अनिश्चितकालिन धरना शिक्षा मंत्री के आश्वासन के बाद स्थगित कर दिया गया है।
संघ के प्रदेश सचिव के हवाले से जिलाध्यक्ष रमेश कुमार ¨सह एवं मीडिया प्रभारी अशोक पांडेय ने बताया कि सोमवार को दोनों संघों द्वारा घेराव कार्यक्रम तय था। शिक्षा मंत्री के आमंत्रण पर संघ के शिष्टमंडल ने प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू के नेतृत्व में मिला। शिक्षा मंत्री ने शिष्टमंडल को बताया कि समान काम के लिए समान वेतन का मामला न्यायिक प्रक्रियाधीन है। न्यायालय के आदेश के उपरांत अग्रतर कार्रवाई की जाएगी। शिष्टमंडल ने जीविका कर्मियों द्वारा विद्यालय निरीक्षण पर रोक की मांग की। कहा कि निगरानी जांच के नाम पर शिक्षकों को परेशानी किया जा रहा है। कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग रखी। शिष्टमंडल में प्रदेश अध्यक्ष के साथ डा. गणेश शंकर पांडेय, सचिव धनंजय ¨सह, शंभू यादव, शिशिर पांडेय मौजूद रहे।

UPTET news

Blogger templates