Advertisement

उपमुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री के आश्वासन के बाद प्रारंभिक शिक्षक संघ ने स्थगित किया आंदोलन

बिहारशरीफ : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की विगत 27 फरवरी से पटना में किया जा रहा आंदोलन उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव तथा शिक्षामंत्री डाॅ अशोक चौधरी के आश्वासन के बाद समाप्त कर दी गयी है.
उक्त आशय की जानकारी संघ के प्रदेश संगठन प्रतिनिधि शिशिर कुमार पांडेय ने दी. उन्होंने बताया कि नेताद्वय द्वारा नियोजित शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों की समान कार्य के लिए समान वेतन सहित अन्य प्रमुख मुद्दों पर विचार विमर्श के उपरांत कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया गया है. इसके लिए आगामी 15 मार्च को शिक्षामंत्री की अध्यक्षता में विभाग के प्रधान सचिव व निदेशक के साथ बैठक आयोजित कर उचित निर्णय लिया जायेगा. संगठन प्रतिनिधि श्री पांडेय ने कहा कि यदि आश्वासन के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं किये जाने पर संघ द्वारा और तेज आंदोलन चलाया जायेगा. फिलहाल नेताद्वय के आश्वासन पर आंदोलन को विराम दे दिया गया है.

UPTET news

Blogger templates