कुढ़नी : वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा के राज्यव्यापी आह्वान
पर शनिवार को जिला संयुक्त मोर्चा के शिक्षकों ने मांगो के समर्थन में
चंद्रहट्टी स्थित भूपनारायण सिंह सिया निरंजन महाविद्यालय में
धरना-प्रदर्शन किया. नेतृत्व कर रहे मोर्चा महासचिव नरेंद्र कुमार सिंह ने
सरकार से वित्त रहित शिक्षकों को समान काम के बदले समान वेतन देने,
पांच वर्षों से लंबित अनुदान की राशि का भुगतान करने, शिक्षकेतर कर्मियों की सेवा स्थाई करने, पांच वर्षों का सेवा विस्तार करने समेत अन्य मांगें रखी. महासचिव ने बताया कि वित्त रहित शिक्षक 20 मार्च को अपनी मांगो को लेकर विधानमंडल का घेराव करेंगे. इस मौके पर मोर्चा अध्यक्ष प्रो.रामविनोद, सचिव सह प्राचार्य दिनेश कुमार, अरुण कुमार मिश्र, अंबुज कुमार दास, गार्गी सिंह, कहकसा प्रवीण, पवन झा, राजीव कुमार आदि उपस्थित थे.
- आधार कार्ड को लेकर सरकार का अहम आदेश, जरूर पढ़ें
- नियोजन पत्र नहीं बांटने वाले अधिकारियों पर होगी कार्रवाई, डीएम को निर्देश : मंत्री
- डिप्टी सीएम से मिला शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल
- फर्जी सर्टिफिकेट पर job कर रहे 260, एक पूनम के प्रमाणपत्र पर 11 बने टीचर
- शिक्षक बिहार सरकार की दोहरी नीति के शिकार
- समान काम , समान वेतन : अब चार के बदले 10 को शिक्षकों का धरना
- कैसे करें IAS परीक्षा की तैयारी
पांच वर्षों से लंबित अनुदान की राशि का भुगतान करने, शिक्षकेतर कर्मियों की सेवा स्थाई करने, पांच वर्षों का सेवा विस्तार करने समेत अन्य मांगें रखी. महासचिव ने बताया कि वित्त रहित शिक्षक 20 मार्च को अपनी मांगो को लेकर विधानमंडल का घेराव करेंगे. इस मौके पर मोर्चा अध्यक्ष प्रो.रामविनोद, सचिव सह प्राचार्य दिनेश कुमार, अरुण कुमार मिश्र, अंबुज कुमार दास, गार्गी सिंह, कहकसा प्रवीण, पवन झा, राजीव कुमार आदि उपस्थित थे.
- 7th Pay commission : घटेगा नहीं , 30% ही रहेगा HRA , TA नहीं बढ़ेगा
- सीटेट का आवेदन 16 मार्च से 7 अप्रैल तक। परीक्षा - 14 मई को
- प्रदेश महासचिव TSS(TET शिक्षक संघ) : 27 फरवरी के आंदोलन के बाद ये तय हो चूका है कि सभी संघ एक मंच पर आकर आंदोलन की घोषणा एक साथ करें
- मुख्य विन्दु : बिहार शिक्षक नियोजन एवं सेवाशर्त नियमावली 2016
- सेवा शर्त के नाम पर िशक्षकों को ठग रही सरकार
- नियोजित शिक्षकों के लिए तैयार सेवा शर्त(लीक) की रिपोर्ट हाईकोर्ट में हो जाएगा खारिज़
- मार्च तक रिक्तियों के आधार पर बहाली शुरू करे सरकार