Advertisement

मांगों के समर्थन में शिक्षकों ने दिया धरना

कुढ़नी : वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा के राज्यव्यापी आह्वान पर शनिवार को जिला संयुक्त मोर्चा के शिक्षकों ने मांगो के समर्थन में चंद्रहट्टी स्थित भूपनारायण सिंह सिया निरंजन महाविद्यालय में धरना-प्रदर्शन किया. नेतृत्व कर रहे मोर्चा महासचिव नरेंद्र कुमार सिंह ने सरकार से वित्त रहित शिक्षकों को समान काम के बदले समान वेतन देने,

पांच वर्षों से लंबित अनुदान की राशि का भुगतान करने, शिक्षकेतर कर्मियों की सेवा स्थाई करने, पांच वर्षों का सेवा विस्तार करने समेत अन्य मांगें रखी. महासचिव ने बताया कि वित्त रहित शिक्षक 20 मार्च को अपनी मांगो को लेकर विधानमंडल का घेराव करेंगे. इस मौके पर मोर्चा अध्यक्ष प्रो.रामविनोद, सचिव सह प्राचार्य दिनेश कुमार, अरुण कुमार मिश्र, अंबुज कुमार दास, गार्गी सिंह, कहकसा प्रवीण, पवन झा, राजीव कुमार आदि उपस्थित थे.

UPTET news

Blogger templates