Advertisement

फर्जी पेंशन मामले में दंपति पर प्राथिमकी

(बक्सर) : प्रखंड के छतनवार गांव में बड़े पैमाने पर फर्जी सामाजिक सुरक्षा पेंशन तैयार किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पेंशन तैयार करने के फर्जीवाड़ा में छतनवार की स्थानीय विकास मित्र प्रियंका कुमारी व उसके शिक्षक पति संजय राम की संलिप्तता उजागर होने के बाद अनुमंडल प्रशासन आरोपी पति व पत्नी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी को आदेश जारी किया है।
बताते चलें कि कि इस फर्जीवाड़े का खुलासा लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी उपेन्द्र कुमार ने मामले की दोबारा सुनवाई के दरम्यान फर्जी पेंशन तैयार करने में संलिप्त अधिकारियों एवं बिचौलिए पर कानूनी कार्रवाई करने का आदेश दिया था। वहीं, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी द्वारा जारी आदेश के आलोक में अनुमंडलाधिकारी प्रमोद कुमार ने पूरे मामले की जांच करने को लेकर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी की अध्यक्षता में जांच टीम गठित करते हुए प्रतिवेदन की मांग की थी। प्रखंड कल्याण पदाधिकारी ने जांचोपरांत छतनवार पंचायत की स्थानीय विकास मित्र प्रियंका कुमारी देवी एवं उसके पति शिक्षक संजय कुमार राम द्वारा लाभुकों से मोटी रकम रिश्वत के रूप में लेकर फर्जी ढं़ग से संबंधित अधिकारी का स्वीकृत्यादेश तैयार करने एवं फर्जीवाड़ा के आधार पर लाभुकों को पेंशन की राशि का भुगतान करने की संलिप्तता को उजागर करते हुए प्रतिवेदन सौंपी गई। प्रतिवेदन मिलते ही अनुमंडलाधिकारी प्रमोद कुमार नें मंगलवार 7 मार्च को फर्जीवाड़े में संलिप्त सभी संबंधित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के अलावा गलत ढं़ग से वितरित की गई। सरकारी राशि की वसूली करने को लेकर डुमरांव प्रखंड विकास पदाधिकारी को आदेश निर्गत किया है। बता दें कि, इस पूरे मामले को लेकर डुमरांव प्रखंड के छतनवार गांव के सत्येन्द्र ¨सह नामक व्यक्ति ने मध्य विद्यालय छतनवार में कार्यरत शिक्षक संजय राम एवं उनकी विकास मित्र पत्नी प्रियंका कुमारी के विरूद्ध जाली वृद्धा पेंशन, राशनकार्ड, मतदाता पहचान पत्र तैयार करने के आरोप के तहत लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के यहां गत 16 जुलाई, 2016 को एक वाद दायर किया था।

UPTET news

Blogger templates