नियोजित शिक्षकों को समान काम के लिए मिले समान वेतन

पूर्णिया   : माध्यमिक शिक्षक संघ समान काम के लिए समान वेतनमान की मांग कर रहा है. शिक्षकों की यह मांग पूरी तरह उचित है. अगर भाजपा की सरकार सूबे में बनी, तो सभी शिक्षकों को समान काम के लिए समान वेतन दिया जायेगा.
यह बातें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने रविवार को पूर्व सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह के आवास पर
नियोजित शिक्षकों को...


आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहीं. श्री राय ने कहा कि पूरी जिंदगी नौनिहालों के भविष्य व समाज के निर्माण में झोंक देनेवाले शिक्षकों का यह हक बनता है. उन्हें भी न्याय व सम्मान के साथ जीने का हक है. श्री राय ने कहा कि भाजपा की नीयत व संस्कार में भारतीय संस्कृति का समावेश है, जहां समाज में शिक्षकों को पिता तुल्य माना गया है. एक सवाल के जवाब में श्री राय ने कहा कि नीतीश कुमार के साथ गंठबंधन सरकार में जब भाजपा थी, तब भी इस मामले को भाजपा की ओर से उठाया जाता था, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हमेशा इस मामले की अनदेखी की. उन्होंने कहा कि भाजपा जब सत्ता में आयी, तो वित्तरहित कॉलेज शिक्षकों की बेहतरी के लिए भी प्रयास किये जायेंगे.


जलील मस्तान की हरकत शर्मनाक :  श्री राय ने जलील मस्तान प्रकरण पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सूबे के मंत्री श्री मस्तान ने जिस प्रकार प्रधानमंत्री के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया व अपने समर्थकों को उनकी तसवीर पर जूते मारने के लिए प्रेरित किया, वह शर्मनाक से भी शर्मनाक है. इससे बड़ा असंवैधानिक कृत्य और कुछ नहीं हो सकता है. इस पूरे प्रकरण में राज्य सरकार की चुप्पी साबित करती है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संविधान का मजाक उड़ानेवाले लोगों के संरक्षक बने हुए हैं. श्री मस्तान को सरकार में बनाये रख कर उन्हें पुरस्कृत किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि श्री मस्तान ने जो कृत्य किया है, उसमें केवल माफी मांगने से काम नहीं चलेगा, बल्कि मस्तान की मंत्री परिषद से अविलंब बरखास्तगी होनी चाहिए. फिलहाल इस मुद्दे पर आंदोलन चल रहा है और शीघ्र ही आगे की रणनीति तय की जायेगी. उन्होंने एमएलसी चुनाव में पार्टी प्रत्याशी जगदीश चंद्रा की जीत का भी दावा किया और कहा कि उत्तरप्रदेश में भाजपा स्पष्ट बहुमत से सत्ता में वापस आ रही है. इस मौके पर विधायक कृष्ण कुमार ऋषि,

तारकिशोर, एमएलसी दिलीप कुमार जायसवाल, पूर्व विधायक सबा जफर, मृत्युंजय झा, क्रांति देवी, तारा साह, मनोज सिंह, दिलीप कुमार दीपक, एमएलसी प्रत्याशी जगदीश चंद्रा उपस्थित थे.
     प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा, मस्तान की बरखास्तगी से कम कुछ भी स्वीकार नहीं
मुख्यमंत्री संविधान तोड़नेवालों के बने हैं संरक्षक

Recent Articles


teacher recruitment , primary teacher vacancy , samvida shikshak , shikshak bharti , shikshak shikshak , atithi shikshak , shikshak bharti 2019 , shikshak bharti news today , shikshak bharti application , pavitra portal shikshak bharti 2019 , shikshak bharti merit list , shikshak bharti qualification , prathmik shikshak bharti , sahayak adhyapak bharti 2019 , sahayak adhyapak bharti pariksha 2019 , sahayak adhyapak bharti news , sahayak adhyapak bharti latest news , 12460 sahayak adhyapak bharti counselling , sahayak adhyapak bharti news today