Advertisement

बिहार सरकार यूनिसेफ के साथ मिलकर प्राथमिक विद्यालयों में सीखने की क्षमता बढाएगी.. मंत्राी

पटना, 7 मार्च :भाषा: बिहार की नीतीश सरकार ने आज कहा कि प्रदेश सरकार अपने गुणवत्ता वाली शिक्षा मिशन के तहत यूनिसेफ के साथ मिलकर राज्य के सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में विद्यार्थियों के बीच सीखने की क्षमता बढाएगी।
बिहार विधानसभा में आज भाजपा सदस्य संजय सरावगी द्वारा पूछे गए एक अल्पसूचित प्रश्न का उत्तर देते हुए शिक्षा मंत्राी अशोक चौधरी ने प्रदेश के सरकारी प्राथमिक स्कूलों में गुणवत्ता वाली शिक्षा में सुधार की आवश्यकता जतायी और कहा कि सरकार ने कक्षा एक और दो के विद्यार्थियों के लिए बेहतर शिक्षक की व्यवस्था करने का निर्णय लिया है।
उन्होंने कहा कि यह निर्णय लिया गया है कि यूनिसेफ की मदद से प्रदेश के पांच जिलों पटना, वैशाली, भोजपुर, गया और नवादा में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर विद्यार्थियों की सीखने की क्षमता बढाने का निर्णय लिया गया है।
चौधरी ने कहा कि निजी स्कूलों के तर्ज पर सरकारी प्राथमिकी स्कूलों में वार्षिक परीक्षा के अलावा साल के बीच में टेस्ट कराने तथा उनके अभिभावकों को सूचित किए जाने का निदर्ेश देगी।
उन्होंने कहा कि बच्चों की सीखने की क्षमता को बढाने के लिए स्कूलों को माडल प्रश्नपत्रा भी उपलब्ध कराए जाएंगे।
चौधरी ने कहा कि बच्चों को स्कूल आने के लिए प्रेरित करने के बाद सरकार की सरकारी स्कूलों में गुणवत्ता वाली शिक्षा उपलब्ध कराने पर मुख्यरूप से ध्यान है।

UPTET news

Blogger templates