Advertisement

नियोजन पत्र नहीं बांटने वाले अधिकारियों पर होगी कार्रवाई, डीएम को निर्देश : मंत्री

पटना| शिक्षामंत्री डाॅ.अशोक चौधरी ने विधानसभा में कहा कि राज्य के माध्यमिक और उच्च विद्यालयों में शिक्षक नियोजन के पांचवें चरण के तहत जिन जिलों में अब तक नियोजन पत्र नहीं बांटे गए हैं, वहां के डीएम को संबंधित डीइओ पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
वहीं मैट्रिक परीक्षा के कारण जिन जगहों पर नियोजन कार्य बाधित है, उनके लिए नया शेड्यूल जारी करने के लिए कहा गया है। वे विधानसभा में राजद के भाई वीरेंद्र के अल्पसूचित प्रश्न का जवाब दे रहे थे। भाई वीरेंद्र ने कहा कि 15 हजार शिक्षकों का नियोजन बाधित है। भाई वीरेंद्र के ही एक अन्य प्रश्न पर मंत्री ने कहा कि बच्चों को मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा अधिकार (आरटीई) में बाधा डालने वाले पटना के 1190 स्कूलों पर 30 अप्रैल तक कार्रवाई संभव है। इन स्कूलों पर आरटीई के निर्धारित मापदंड के विपरीत काम करने का आरोप सही पाया गया है। उसके बाद प्रा‌वधान के तहत 31 जनवरी को डीईओ को निर्देश देकर इन विद्यालयों से शो-कॉज के लिए कहा गया है। तीन माह में इन्हें जवाब देना है। उसके बाद ही इन स्कूलों की मान्यता खत्म करने का निर्णय लिया जाएगा।

UPTET news

Blogger templates