Advertisement

शिक्षक बिहार सरकार की दोहरी नीति के शिकार

कटिहार : बिहार सरकार ने सातवें वेतन का लाभ सरकारी कर्मी को दिया है न कि शिक्षक को, सरकार शिक्षकों को सिर्फ ठगने का काम कर रही है. उक्त बातें कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी डॉ नीतेश कुमार यादव ने कही. उन्होंने कहा कि अभी वक्त भी है और दस्तूर भी.
सरकार स्पष्ट करे कि शिक्षक सरकारी कर्मी क्यों नहीं हैं,

और उन्हें सातवें वेतनमान का लाभ नहीं मिलेगा. आगामी विधानपरिषद चुनाव के लिए सरकार शिक्षकों का वोट पाने के लिए जुमला पढ़ रही है. वही डॉ नीतेश ने वित्तरहित शिक्षकों के इंटर कॉपी मूल्यांकण कार्य के बहिष्कार को सही ठहराया और कहा ये सरकार गूंगी और बहरी हो गयी है. उन्होंने शिक्षकों से इंटर कॉपी मूल्यांकन कार्य के बहिष्कार की बात कही.

UPTET news

Blogger templates