Random-Post

आयकर रिटर्न दाखिल नहीं कर पा रहे शिक्षक

पूर्णिया। बनमनखी प्रखंड के नियमित शिक्षकों का पांच वर्षों से सीडी नहीं बनने के कारण शिक्षकों में आक्रोश है। अंचल प्राथमिक शिक्षक संघ बनमनखी के अंचल सचिव प्रदीप कुमार ने जानकारी दी कि विभागीय लापरवाही के कारण शिक्षक अपना आयकर रिटर्न भी दाखिल नहीं कर पा रहे हैं।
सचिव ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2016/17 का इन्कम टैक्स सीडी हेतु बनमनखी के राशि निकासी व व्ययन पदाधिकारी कार्यालय में जमा किया गया। उक्त राशि को वित्तीय वर्ष 2011/12 से लेकर वर्ष 2015/16 तक का विहित प्रपत्र में सी डी इन्कम टैक्स विभाग भारत सरकार को अप्राप्त रहने के कारण बनमनखी प्रखंड के सभी नियमित शिक्षकों को अक्सर आयकर विभाग के द्वारा नोटिस भेजा जा रहा है। नियमित शिक्षकों के वित्तीय वर्ष 2015/16 का हस्ताक्षरित टीडीएस प्रति भी आज तक उपलब्ध नहीं करवायी गई है जिस कारण शिक्षकों को कठिनाईयां झेलनी पड़ रही है। बनमनखी के राशि निकासी व व्ययन पदाधिकारी सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामभगत यादव से पूछने पर बताया गया कि एक सप्ताह के भीतर इन सभी शिक्षकों की सीडी बना दी जाएगी।

Recent Articles